वैज्ञानिक शोघ पत्र लेखन एवं संपादन पर छः दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न
पेसिफिक विश्वविद्यालय में संकाय विकास कार्यक्रम के अन्र्तगत विज्ञान संकाय में जीवन विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित छः दिवसीय कार्यशाला का समापन दिनांक 26 मार्च, 2023 को हुआ।
पेसिफिक विश्वविद्यालय के विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी विभागों के संकाय सदस्यो के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में वनस्पति शास्त्र के सेवानिवृत प्रोफेसर सुनील दŸा पुरोहित ने शोध पत्र लेखन, संपादन, साहित्य सर्वेक्षण एवं सन्दर्भ संकलन के विभिन्न आयामों पर न केवल व्याख्यान दिया बल्कि इन विषयों पर आधारित अभ्यास कार्यशालाओं का भी आयोजन किया।
कार्यशाला के दौरान प्रोफेसर पुरोहित ने विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओ द्वारा विŸा पोषित परियोजनाओ के प्रस्ताव का निर्माण तथा उसके कार्यान्वयन हेतु महत्वपूर्ण जानकारियाँ भी दी। प्रोफसर हेमंत कोठारी (अधिष्ठाता, स्नातकोŸार अध्ययन) ने बताया कि इस प्रकार की कार्यशाला के आयोजन से संकाय सदस्य न केवल लाभान्वित होते है बल्कि उनमें वैज्ञानिक अनुसंधान के प्रति बहुआयामी अभिरूचि का विकास भी होता है। कार्याशाला के दौरान प्रतिभागी संकाय सदस्यों ने विभिन्न विषयों एवं बिन्दुओं पर अपनी जिज्ञासाएं प्रस्तुत की जिसकी प्रोफेसर पुरोहित ने कुशल समीक्षा की। कार्यशाला में डाॅ. नरेश मेनारिया द्वारा गणित विषय पर लिखी पुस्तक का भी विमोचन किया गया।
कार्यक्रम में प्रोफेसर सुरेश चन्द्र आमेटा, प्रोफेसर रामेश्वर आमेटा, प्रोफेसर पी. के. चैधरी, श्री दीपक व्यास तथा विभिन्न संकायो के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. शिखा वर्मा ने किया एवं डाॅ. राखी मेहता द्वारा समस्त अतिथिगण एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञाापित किया गया अन्त मे सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किये गये।