वाहन चोरी के मामले में बाल अपचारी डिटेन, मोटरसाइकिल व स्कुटी जब्त
सूरजपोल थाना पुलिस ने एक बाल अपचारी को मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में डीटेन किया है, पूछताछ में मोटरसाइकिल के साथ चुराई हुई एक स्कूटी भी बरामदी की गई.
दर्ज रिपोर्ट के अनुसार चोरी की वारदात 22 मई को परस चौराहा स्थित रिलायंस मॉल के बाहर हुई थी.
जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर मनोज कुमार द्वारा दुपहिया वाहनों की बढती चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु समस्त थानाधिकारियों को निर्देशित किया. जिस पर अशोक कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर व जरनैल सिंह वृताधिकारी वृत नगर पूर्व के सुपरविजन में लीलाधर मालवीय थानाधिकारी सूरजपोल मय टीम द्वारा आसुचना व तकनीकी सहयोग से प्रकरण की मोटरसाइकिल के साथ बालअपचारी को डिटेन कर मोटरसाईकल को जब्त किया गया।
बाल अपचारी से चोरी की एक अन्य स्कुटी भी बरामद की गई है। बाल अपचारी के विरूद्ध पुर्व मे 9 प्रकरण चोरी, लूट व नकबजनी के दर्ज होना पाया गया।