Digiqole Ad Digiqole Ad

सिंघानिया लाॅ काॅलेज के दो विद्यार्थियों का राष्ट्रिय स्तर के प्रषिक्षण कार्यक्र्रम 2022 RRLSA द्वारा चयन

 सिंघानिया लाॅ काॅलेज के दो विद्यार्थियों का राष्ट्रिय स्तर के प्रषिक्षण कार्यक्र्रम 2022 RRLSA द्वारा चयन

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर द्वारा प्रतिवर्ष राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले ‘‘ग्रीष्मकालीन इंटर्नषिप प्रषिक्षण कार्यक्रम – 2022‘‘ के लिए योग्य विद्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित किये थे जिसमें से सम्पूर्ण उदयपुर संभाग के सभी विधि महाविद्यालयों में से केवल सिंघानिया लाॅ काॅलेज के तृतीय वर्ष के दो विद्यार्थी भूमिका टेलर और अजय वैष्णव का चयन जून – 2022 में (1.6.2022 से 28.6.2022 तक) कुल 21 कार्य दिवस की अवधि हेतु इंटर्नषिप प्रषिक्षण की अनुमति प्रदान की गई हैं।

इस अवधि के दौरान चयनित विद्यार्थियोें को त्त्स्ै।द्वारा अलग – अलग आवंटित क्स्ै।केन्द्र में विहित गणवेष में उपस्थिति दर्ज करवानी है। उक्त प्रषिक्षण पूर्ण होने के उपरान्त उपस्थिति रिपोर्ट के आधार पर ही त्त्स्ै। द्वारा प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाये जायेंगे।

संस्था के प्रार्चाय डाॅ0 भूपेन्द्र कुमावत ने बताया कित्त्स्ै।द्वारा होने वाले इस इंटर्नषिप प्रोग्राम में भारत के विभिन्न राज्यों में स्थापित विधि महाविद्यालय (त्रिवर्षीय एवं पंचवर्षीय पाठ्यक्रम)से चयनित विद्यार्थी इस प्रषिक्षण प्रोग्राम में भाग लेते है। इन चयनित विद्यार्थियों को लोक अदालत की प्रक्रिया का प्रषिक्षण दिया जाता है।

व्यक्तिगत रूप से हेल्प डेस्क न्यायालय परिसर में लगवाई जाती है जहां पक्षकारों को लोक अदालत की भावना से मामलों का निस्तारण करने के लिए प्रेरित किया जाता है साथ ही इन इन्टर्न को विधिक जागरूकता फैलाने, समाज के दुर्बल लोगों में निःषुल्क और सक्षम विधिक सहायता सहजता से उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया, पीड़ित पक्ष को मुआवजा दिलवाने की प्रक्रिया, प्रकरण में गवाहों को संरक्षण कैसे दिया जाता है इन सभी के साथ नवीन ज्वलन्त विधिक बिन्दुओं पर भी 21 दिनांें की प्रषिक्षण अवधि में ज्ञानार्जन करवाया जाता है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *