Junior Powerlifting: उदयपुर पुरुष टीम के कप्तान होंगे गौरव साहू, महिला टीम को लीड करेगी प्राची सोनी
भरतपुर में 28 से 30 मई तक आयोजित होने वाली 41 वी राजस्थान राज्य जूनियर एवं 19 वीं राजस्थान राज्य सब- जूनियर ,मास्टर पुरुष एवं महिला पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिए उदयपुर टीम की आज घोषणा कर दी गई l
यह जानकारी देते हुए जिला पावरलिफ्टिंग संघ के सचिव विनोद साहू ने बताया कि उदयपुर जिला जूनियर टीम का नेतृत्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गौरव साहू करेंगे ,वही सब-जूनियर टीम का नेतृत्व ध्रुव प्रकाश नागदा करेंगे l वही महिला टीम का नेतृत्व प्राची सोनी करेगी l
उदयपुर टीम इस प्रकार है ;-
जूनियर पुरुष वर्ग ;- गौरव साहू (कप्तान), विनय सोनी, मनवीर सिंह ठाकुर, धीरज सेन, युद्धवीर सिंह राठौड़, दीपक डांगी , संजय सोनी , चेतन चौहान , स्वप्निल यादव l
जूनियर महिला वर्ग :- प्राची सोनी (कप्तान), गजल जैन ,सोनिया पालीवाल, नीलम डांगी, मिताली श्रीमाली, आंचल तेली का चयन किया गया है l
सब – जूनियर पुरुष वर्ग में ध्रुव प्रकाश नागदा (कप्तान), ध्रुव टॉक ,फरहान खान, सौरभ माल, हार्दिक दवे, मयंक कुमावत, निश्चय लोढ़ा, कुशाग्र गुर्जर का चयन किया गया है l
सब- जूनियर महिला वर्ग में मानवी सेन , कीर्ति चौहान, हंशिका कमोया ,मानसी शर्मा, अपेक्षा पवार, श्रेया सिंह का चयन किया गया है l
मास्टर वर्ग में चमन लाल गमेती, सोनू नलवाया, अब्दुल हाफिज, धीरेंद्र सिंह ,हरीश चावला व मास्टर महिला वर्ग में पायल नलवाया का चयन किया गया है l
टीम मैनेजर चंद्रेश सोनी और टीम कोच कमलेश शर्मा होंगे l टीम कल दिनांक 27 मई को मेवाड़ एक्सप्रेस से भरतपुर रवाना होगी l