44वें शतरंज ओलंपियाड की मशाल 1 जुलाई को पहुंचेगी उदयपुर

 44वें शतरंज ओलंपियाड की मशाल 1 जुलाई को पहुंचेगी उदयपुर

उदयपुर 15 जून। रविवार को 44वें शतरंज ओलंपियाड की मशाल लॉन्च सेरेमनी का आयोजन नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में प्रधानमंत्री की उपस्थिति में किया जाएगा। कार्यक्रम में ग्रैंडमास्टर विश्वनाथ आनंद भी शरीक होंगे।

चेस इन लेकसिटी के सचिव विकास साहू ने बताया कि इस बार यह मशाल नई दिल्ली से रवाना होकर जम्मू जाएगी, जहाँ से देशभर के 75 जिलों से गुजरते हुए मशाल 28 जुलाई को चेन्नई पहुंचेगी। उदयपुर जिले में भी मशाल 1 जुलाई को पहुंचेगी, जिसका स्वागत किया जाएगा।

यह आज तक का सबसे बड़ा आयोजन है जिसमें 188 देशों की 340 टीमें (ओपन एवं महिला) भाग लेने जा रही है। ओलंपियाड का आयोजन 28 जुलाई से 10 अगस्त को किया जाएगा, जो देश के आज तक के सबसे बड़े इवेंट में से एक होगा।

Related post