एनिमल रेस्क्यूर पदम सिंह राठौड़ को मिला राष्ट्रीय पद्म गौरव पुरस्कार

 एनिमल रेस्क्यूर पदम सिंह राठौड़ को मिला राष्ट्रीय पद्म गौरव पुरस्कार

उदयपुर के जाने माने एनिमल रेस्क्यूर पदम् सिंह राठौड़ को राष्ट्रीय पद्म गौरव पुरस्कार 2022 से नवाजा गया. वाइल्ड एंड स्ट्रीट ऐनिमल रेस्क्यू सोसाइटी के संस्थापक पदम सिंह को यह सम्मान उनके 27 सालों से वन्यजीवों के संरक्षण, बचाव और पुनर्वास कार्यकम के लिए दिया गया.

उदयपुर के पदम सिंह राठौड़ ने वन्यजीवों को बचाने के लिए 3 बार मोटरसाइकिल और 1 बार कार से पुरे देश की यात्रा कर जागरूकता अभियान चलाया था. जिसके तहत भारत के विभिन्न राज्यो में जाकर वहां के वन्यजीव प्रेमियों के साथ वर्कशॉप कर जागरूकता का सन्देश दिया.

वही उदयपुर संभाग में गाँव, स्कूलों और कॉलेज मे लोगो को पर्यावरण, वन और वन्यजीवों के लिए जागरूकता अभियान चला कर इनकी महत्वता बता कर लोगो को जागरूक किया.

राठौड़ ने अब तक हज़ारों पशु पक्षियों को बचाया है जिनमे कई बार वे सांपो को पकड़ सुरक्षित स्थानों पर छोड़ चुके है. पदम सिंह राठौड़ को पहले भी देश, राज्य और ज़िला लेवल पर कई अवार्ड मिल चुके है.

Related post