Digiqole Ad Digiqole Ad

घोड़ी की पूंछ पर लटक करतब दिखाने वाले पर मामला दर्ज

 घोड़ी की पूंछ पर लटक करतब दिखाने वाले पर मामला दर्ज

शादी समारोह में घोड़ी पर मोटरबाइक रख डांस का विडियो कुछ दिनों पहले वायरल हुआ था, और आरोपियों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया. अब फिर ऐसा ही एक और शर्मनाक मामला सामने आया है जहाँ एक व्यक्ति शादी में घोड़ी की पूंछ पर लटक कर करतब दिखा रहा है.

उदयपुर के फलासिया थाना क्षेत्र के कोल्यारी गाँव में एक शादी समारोह में लिए गए इस विडियो में घोड़ी को एक खटिया पर चढ़ा कर उसकी पूंछ पर लटक करतब दिखाता और फिर पीठ पर चढ़ कर नाचता हुआ एक व्यक्ति दिख रहा है. विडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट होने के बाद वायरल हो गया. जिसके बाद एनिमल एड के पशु क्रूरता निवारण अधिकारी दीनदयाल गोरा ने फलासिया थानाधिकारी को ईमेल के ज़रिये शिकायत की.

जानकारी के अनुसार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

पिछले दिनों उदयपुर के मावली कस्बे में भी शादी के दौरान घोड़ी को जमीन पर लेटा कर उसपर मोटरबाइक रखी और चढ़कर डांस किया.

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *