दीपक मेहता आत्महत्या प्रकरण: आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर व्यपारियों का प्रदर्शन

 दीपक मेहता आत्महत्या प्रकरण: आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर व्यपारियों का प्रदर्शन

श्री व्यापार संघ के तत्वावधान मे उदयपुर के लगभग 18 व्यापारिक संगठनो ने दीपक मेहता आत्महत्या प्रकरण के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज कलक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया।

व्यापारियों ने सुबह 10 से 12 बजे अपनी दुकानें बंद रखकर कोलपोल के बाहर एकत्रित हुए वहां से जुलूस के रूप में सिंधी बाजार, मार्शल चौराहे, लखारा चौक, मंडी की नाल, दिल्लीगेट होते हुए जिलाधीश कार्यालय पर सभा के रूप में तब्दील हो गए।

व्यापारियों में इस प्रकरण में लिप्त पति पत्नी की 9 दिनों के बाद भी पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं करने से रोष है.

गोरतलब है कि कपडा व्यवसायी दीपक मेहता ने ब्याज माफियाओं के दबाव में आकर आत्महत्या कर ली थी, मेहता द्वारा लिखे सुसाइड नोट में निरंजन मोगरा एवं उनकी पत्नी हेमलता कांकरिया पर मूल से कहीं ज्यादा ब्याज लेने के बावजूद मानिसक प्रताड़ना का आरोप है.

श्री वस्त्र व्यापार संघ के महामंत्री वेद प्रकाश अरोड़ा ने बताया कि सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष यशवंत आंचलिया ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा पुलिस प्रशासन अब भी यदि आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो 72 घंटे के बाद हम उग्र प्रदर्शन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की रहेगी।

कोलपोल, घंटाघर ,मोचीवाड़ा, बड़ा बाजार, मालदास स्ट्रीट,सिंधी बाजार, भड़भुजा घाटी,मोचीवाड़ा आदि क्षेत्र के व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानो को दो घंटो के लिए बंद कर दीपक मेहता की आत्महत्या के जिम्मदार लोगो को गिरफ्तार करने की मांग की।

Related post