क्षय रोग दिवस पर उदयपुर जिले के अव्वल कार्य को राज्य स्तर पर सम्मान

 क्षय रोग दिवस पर उदयपुर जिले के अव्वल कार्य को राज्य स्तर पर सम्मान

क्षय रोग उन्नमुलन कार्यक्रम के तहत तय सूचकांक के निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने पर उदयपुर जिले को राज्य स्तर पर सम्मान प्राप्त हुआ है। होटल रॉयल आर्किड जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अंशुल मट्ठा को एमडी एनएचएम डॉ जितेंद्र सोनी ने प्रशस्ति पत्र एवम् प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

जिले को मिले इस सम्मान पर मुख्य चिकित्सा एवम् स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने क्षय रोग अधिकारी डॉ अंशुल मट्ठा एवम् जिले की पूरी टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा की जिले की पूरी टीबी यूनिट जिस लगन और मेहनत से टीबी मुक्त उदयपुर के लिए प्रयास कर रही है उससे प्रतीत होता है की हम 2025 तक इस लक्ष्य को जरूर हासिल कर लेंगे।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अंशुल मट्ठा ने बताया की टीबी रोग उन्नमुलन हेतु तय सूचकांक पर गत वर्ष में जिला की टीबी यूनिट द्वारा किए गए कार्य की प्रगति के आधार पर जिलों की रैंकिंग जारी की गई थी जिसमे उदयपुर जिले ने पूरे राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

डॉ मट्ठा ने बताया की गत वर्ष के आंकड़ों के अनुसार टीबी रोगियो के इलाज शुरू करने से पहले की जाने वाली जांचों, प्रति एक लाख जनसंख्या पर टीबी रोग हेतु स्क्रीनिंग सूचकांक सहित क्षय रोगियो को मिलने वाली निक्षय पोषण योजना में डीबीटी के माध्यम से भुगतान में भी उदयपुर जिला ने उत्कृष्ट कार्य किया है।

Related post