Digiqole Ad Digiqole Ad

कैंसर डिटेक्शन निशुल्क जांच शिविर आयोजित

 कैंसर डिटेक्शन निशुल्क जांच शिविर आयोजित

उदयपुर, 21 मार्च। शकुंतला देवी चैरिटेबल ट्रस्ट एवं मारवाड़ी युवा मंच उदयपुर एवं लेकसिटी शाखा के संयुक्त तत्वावधान में कैंसर डिटेक्शन निशुल्क जांच शिविर नगर निगम प्रांगण में आयोजित किया गया।

शिविर का शुभारंभ जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने किया और शिविर आयोजन की पहल की प्रशंसा की और इस प्रकार के शिविर जिला प्रशासन के सहयोग से कोटड़ा, झाड़ोल सहित ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित करने का सुझाव दिया, जिस पर आयोजक मंडल ने नई रूपरेखा तैयार करने का निर्णय लिया। उन्होंने शिविर के दौरान सेवाएं दे रहे मोबाइल वाहन में विभिन्न सुविधाओं व मशीनों का निरीक्षण किया और सराहना की।

इस अवसर पर नगर निगम महापौर जी.एस.टांक, सीएमएचओ डॉ.दिनेश खराड़ी, उदयपुर जिले की सेव द गर्ल चाइल्ड की ब्रांड एंबेसडर डॉ. दिव्यानी कटारा ने भी शिविर एवं केंसर बस का निरीक्षण किया।

प्रांतीय कैंसर संयोजक डॉ. प्रियंका जैन ने बताया कि इस मोबाइल बस में मेमोग्राफी मशीन, डिजी़टल एक्स-रे, डेंटल चेयर, पीएएस, सीए 125 मशीन, पीएपी सेमर जैसी आधुनिक मशीन द्वारा जांच भगवान महावीर कैंसर जयपुर अस्पताल के डॉ. नम्रता, डॉ किशन, पीआरओ सचिन के साथ पूरी टीम की देख-रेख के बाद कैंसर डिटेक्शन वैन में जो टैस्टिंग उपकरण से सामान्य ओर कैंसर से संबंधीत करीब 155 लोगी की जांचे की गई।

संस्था की उपाध्यक्ष राजश्री वर्मा ने बताया कि दर्शन डेंटल कॉलेज से डॉ.पुलकित की टीम ने अपनी सेवाएं दी एवं जांच में चार लोगों को मुँह के कैंसर ग्रस्त पाया। वर्मा ने बताया कि बुधवार को शिविर शहर के गोलछा पॉलिक्निक में आयोजित होगा, इसके बाद शिविर जिले के कोटड़ा, झाड़ोल के ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित किए जाएंगे।

शकुंतला देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के परमेश्वर अग्रवाल, करण अग्रवाल मंच के उदयपुर शाखा अध्यक्ष डॉ. राम मीणा एवं लेकसिटी अध्यक्ष डॉ. अंशु मीणा आदि का सहयोग रहा। टीना टेलर, कमला गुर्जर, सत्यनारायण टेलर, अमित माथुर, डॉ.गार्गी, आयुष पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट के छात्र छात्राओं महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए शिविर को सफल बनाया।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *