मंदिर में दर्शन करने गई युवती कुएं में डूबी, कई घंटो के बाद निकाला शव


रविवार 6 मार्च को ज़िले के वल्लभनगर कस्बे में स्थित एक देवरे के पास कुएं में डूबी युवती का शव कड़ी मशक्कत के बाद सोमवार सुबह बाहर निकाला गया. उदयपुर की नागरिक सुरक्षा विभाग की टीम रविवार शाम से रेस्क्यू में जुटी हुई थी.
जानकारी के अनुसार 27 वर्षीय अंजना पत्नी राजेश खटिक निवासी मातृकुंडिया, तहसील राशमी, जिला चित्तौड़गढ़ अपने पीहर फतहनगर आई हुई थी जहाँ से अपने पिता भेरुलाल एवं भाई के साथ वल्लभनगर में एक देवरे पर दर्शन करने आई थी. पूजा के दौरान वह अपने पिता को टॉयलेट का कह कर गई, जब काफी देर तक लौट कर नहीं आई तो पिता एवं भाई ने अंजना को ढूढ़ना शुरू किया, कुछ देर तलाशी के बाद पास ही खेत में एक कुएँ के पास अंजना की चप्पल मिले. जिससे अंजना के कुँए में डूबने का पता चला.


जानकारी मिलते ही गाँव के लोग एकत्रित हो गए, जिन्होंने पुलिस को सूचना दी. वल्लभनगर थाना सीआई देवेन्द्र सिंह राठोड ने मौका मुआना कर उच्च अधिकारीयों को सूचित किया.
जिसके बाद नागरिक सुरक्षा विभाग के उप नियंत्रक अमित शर्मा को पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली. नागरिक सुरक्षा की टीम द्वारा करीब 3 घंटे तक सर्च करने पर भी सफलता नहीं मिली तो देर शाम अँधेरे के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन बंद करना पड़ा.
प्रशिक्षण इंचार्ज बालमुकुंद मीणा के नेतृत्व में आज सोमवार सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन फिर से शुरू किया गया जिसमे फायर ऑफिसर राजू लाल मीणा और फायर फाइटर पायलट कैलाश मेनारिया, डीप डाइवर विपुल चौधरी, विजय नकवाल, कपिल सालवी, नितेश वैष्णव, एवं हेमराज नागदा ने कड़ी मशक्कत कर सुबह करीब 10:30 बजे शव को बाहर निकाल पुलिस को सुपुर्द किया.
जानकारी के अनुसार मृतका मानसिक रूप से तनाव में थी. फिलहाल यह सामने नहीं आया है कि अंजना किन परिस्थितयों में कुएं में गिरी. पुलिस द्वारा मामले का अनुसन्धान जारी है.