जेवरात चोरी का आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर. गोवर्धनविलास पुलिस ने जेवरात चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है और आरोपी से 400 ग्राम जेवर बरामद भी किए है. थानाधिकारी राव अजय सिंह ने बताया की 18 सितंबर को काया गोज्या तालाब निवासी लक्ष्मी बाई ने रिपोर्ट दी थी.
रिपोर्ट में बताया था कि 17 सितंबर को उसने अपनी अलमारी का ताला टूटा हुआ देखा तो उसके अंदर रखे चांदी के 400 ग्राम वजनी जेवरात मिले मिले। उक्त रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया.
जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव के निर्देशानुसार अंजना सुखवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय और रजत बिश्नोई वृताधिकारी वृत गिर्वा के सुपरविजन में गोवर्धनविलास मय टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से
प्रकरण में आरोपी गोज्यां तालाब निवासी मुकेश पिता को बाद पुछताछ गिरफ्तार कर चुराये गये चांदी के 400 ग्राम वजनी जेवरात बरामद किया जाकर अग्रिम कार्यवाही जारी है. कार्यवाही करने वाली टीम में राव अजय सिंह थानाधिकारी, गोवर्धनविलास, देवेन्द्रपुरी एएसआई, कांस्टेबल दिनेश मीणा, शैतानराम थे.