सौहार्द्रपूर्ण ढंग से मनाएं पर्व-त्यौहार, सामाजिक समरसता की मिसाल पेश करें : कलेक्टर
उदयपुर. जिले में आगामी दिनों में आने वाले त्यौहार और पर्वो के सफल और शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अरविन्द पोसवाल और एसपी भुवन भूषण ने शांति समिति के सदस्यों, आयोजकों, विभिन्न समाज के वरिष्ठजनों और विभिन्न संगठनों की बैठक लेकर व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
जिला परिषद सभागार में आयोजित इस बैठक में कलक्टर पोसवाल ने सभी सदस्यों से आह्वान किया कि सभी पर्व और त्यौहार शांति, सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाते हुए सामाजिक समरसता की मिसाल पेश करें और जिला प्रशासन को पूरा सहयोग दें।
उन्होंने आयोजकों से निर्धारित रूट एवं उदयपुर में परंपरागत रूप से होने वाली गतिविधियों व विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी ली। कलक्टर पोसवाल ने बैठक में पहुंचे सदस्यों से सुझाव भी लिए और प्रशासन की ओर से पूर्ण सहयोग हेतु आश्वस्त किया।
कलक्टर ने कहा कि समस्त आयोजनों के दौरान उदयपुर की खूबसूरती के साथ स्वच्छता का पूरा ध्यान रखें। एसपी भुवन भूषण ने बैठक में कानून व्यवस्था को लेकर कई अहम बिंदुओं पर सभी से चर्चा की और कहा कि शहर में शांतिपूर्ण ढंग से आयोजनों की परिपाटी को बरकरार रखें।
एसपी ने कहा कि पुलिस-प्रशासन के साथ समन्वय बनाए रखते हुए कार्यक्रम आयोजित किये जाए और कानून व्यवस्था का पूरा ध्यान रखें। एसपी ने इस बात पर विशेष जोर दिया कि आयोजनों के दौरान सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन की पूर्ण पालना सुनिश्चित की जाए।
बैठक के अंत में जिला कलक्टर ने सभी लोगों से कहा कि उदयपुर एक शांतिप्रिय शहर है एवं विश्व की प्रमुख पर्यटन नगरी है। हमारा कर्तव्य है कि शहर में आगामी पर्व का सौहार्द्रपूर्ण आयोजन हो और सकारात्मक संदेश जाए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर राजीव द्विवेदी, स्मार्ट सिटी सीईओ अपर्णा गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनन्त कुमार व मंजीत सिंह, गिर्वा एसडीएम प्रतिभा वर्मा सहित विभिन्न वृतों के पुलिस थाना अधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि आगामी 25 सितंबर को जलझूलनी एकादशी, 21 से 28 सितंबर तक गणेशोत्सव, 28 सितंबर को अनंत चतुर्दशी पर्व पर गणेश प्रतिमा विसर्जन, 29 सितंबर को बारावफात पर्व मनाया जाएगा।