उदयपुर में 24 सितंबर तक वीआईपी मूवमेंट, पुलिस की हर जगह रहेगी निगरानी

 उदयपुर में 24 सितंबर तक वीआईपी मूवमेंट, पुलिस की हर जगह रहेगी निगरानी

उदयपुर. आगामी समय में उदयपुर शहर में विभिन्न धार्मिक पर्व, वीआईपी अतिथिगण आगमन व अन्य कार्यक्रमों के मध्यनजर पुलिस प्रबन्ध जारी किया गया है. इसमें पुलिस की हर जगह चैकिंग रहेगी. पुलिस विभाग ने प्रेस नोट जारी कर यह जानकारी दी है.

बताया गया कि आगामी समय में जिला उदयपुर में विभिन्न धार्मिक पर्व, न्यायाधिकार महासभा तथा शौर्य जागरण यात्रा आदि का आयोजन किया जायेगा. इसके अतिरिक्त विभिन्न वीआईपी एवं प्रतिरक्षित अतिथिगण की उदयपुर जिले में यात्रा प्रस्तावित है।

अतः उक्त पर्व एवं अन्य कार्यक्रमों के दौरान सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत  21 सितंबर से 24 सितंबर तक उदयपुर शहर में निम्नानुसार पुलिस प्रबन्ध किये गये हैः-

– इस दौरान उदयपुर शहर में प्रवेश करने वाले मार्गो पर संदिग्ध वाहनों/संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग हेतु नाका पोईन्ट निर्धारित कर नाकाबंदी की जायेगी.

– जिला उदयपुर में स्थित होटल, सराय, धर्मशाला, गेस्ट हाउस एवं मुसाफिरखानों में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत संदिग्ध व्यक्तियों एवं सामान की चैकिंग की कार्यवाही की जायेगी.

– उदयपुर शहर में आयोजित धार्मिक पर्व, विभिन्न कार्यक्रमों तथा वीआईपी अतिथिगण के निवास स्थलों तथा कार्यक्रम स्थलों के आसपास स्थित भवनों की छतों की नियमित चैकिंग व ड्रोन से निगरानी रखी जायेगी.

Related post