अरावली हॉस्पिटल की फर्स्ट एड ट्रेनिंग कार्यशाला

 अरावली हॉस्पिटल की फर्स्ट एड ट्रेनिंग कार्यशाला

अरावली हॉस्पिटल की ओर से मंगलवार को गुरु गोबिंद सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में फर्स्ट एड ट्रेनिंग कार्यशाला का आयोजन हुआ।

कार्यशाला में कक्षा 11 व 12 के विद्यार्थियों को आपातकालीन स्थिति में सीपीआर देने, स्ट्रोक, हृदयाघात तथा मिर्गी के दौरे पडऩे की अवस्था में मरीज को दी जानी वाली प्राथमिक चिकित्सा से रूबरू कराया। ऐसी स्थिति आने पर क्या करना चाहिए और क्या नहीं इस बारे में विस्तार से जानकारी दी ताकि समय पर उपचार उपलब्ध करा कर किसी की जान बचाई जा सकें।

इस दौरान प्रशिक्षकों ने सामान्य चोटों के उपचार के बारे में जानकारी दी और छात्रों को फर्स्ट एड किट में रखी जाने वाली वस्तुओं व दवाइयों के बारे में  बताया ।

कार्यशाला में विभिन्न बीमारियों के उपचार संबंधी भ्रांतियों को दूर करते हुए सही उपचार के बारे में भी प्रकाश डाला गया । विद्यालय प्रबंधन ने अरावली हॉस्पिटल के प्रशिक्षकों का इस सफल कार्यशाला के लिए आभार जताया।

Related post