उदयपुर एसीबी की डूंगरपुर में कार्यवाही: 15000रु रिश्वत लेते दलाल गिरफ्तार, हेड कांस्टेबल फरार

 उदयपुर एसीबी की डूंगरपुर में कार्यवाही: 15000रु रिश्वत लेते दलाल गिरफ्तार, हेड कांस्टेबल फरार

उदयपुर एसीबी टीम द्वारा डूंगरपुर कोतवाली के एक हेड कांस्टेबल एवं उसके दलाल सहित तीन लोगो के खिलाफ 15000 रु रिश्वत लेने के मामले में कार्यवाही की गई. मुख्य अभियुक्त हेड कांस्टेबल फरार है जबकि दोनों दलालों को एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार आरोपी हेड कांस्टेबल जय सिंह डामोर द्वारा रिश्वत राशि मोटरसाइकिल चोरी के मामले में परिवादी के पुत्र के खिलाफ केस नहीं बनाने के एवज में मांगी गई थी.

परिवादी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसके पुत्र व अन्य तीन के विरुद्ध मोटरसाइकिल चोरी के केस में कार्यवाही नहीं करने के एवज में पहले 1 लाख 20 हज़ार रूपये मांगे, जिसमे से 40 हज़ार रूपये वही डरा धमका कर ले लिए गए और प्रत्येक के 20,000 रूपये और मांगे गए. यह राशि थानाधिकारी के नाम से मांगी गई.

एसीबी द्वारा शिकायत मिलने पर सत्यापन किया गया जिसमे आरोपी हेड कांस्टेबल जय सिंह द्वारा 20 हज़ार रूपये की मांग कर 5000 रूपये एक दलाल राहुल की नया रोडवेज़ बस स्टैंड पर स्थित चाय की थडी पर दिलवाए जबकि बकाया 15000 भी दलाल राजू को ही देने के लिए कहा गया.

एसीबी टीम द्वारा उपमहानिरीक्षक एसीबी राजेंद्र प्रसाद गोयल के सुपरविजन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह राठौड़ के निर्देशन में पुलिस निरीक्षक सोनू शेखावत द्वारा ट्रेप कार्यवाही की गई जिसमे परिवादी को 15000 रूपये लेकर दलाल राहुल की चाय की थडी पर भेजा गया जहाँ राहुल की अनउपस्थिति में उसके भाई राजू को रिश्वत राशि दी गई, जिसके बाद टीम ने उसे रंगे हाथो गिरफ्तार किया, इसी कड़ी में राहुल को भी गिरफ्तार कर लिया है जबकि मुख्य अभियुक्त हेड कांस्टेबल जय सिंह फरार है जिसकी तलाश की जा रही है.

एसीबी टीम: कांस्टेबल टिकाराम, सुरेश जाट, पंकज, वीर विर्कम सिंह, कनिष्ट सहायक लक्ष्मण सिंह , गवाहन भीम कुमार वर्मा व अरुण कुमार मीणा

Related post