अरावली फाउंडेशन ने “गुरु सम्मान” से शिक्षकों को उत्कृष्ट योगदान के लिए नवाजा

 अरावली फाउंडेशन ने “गुरु सम्मान” से शिक्षकों को उत्कृष्ट योगदान के लिए नवाजा

उदयपुर. शिक्षक समाज की नींव का निर्माण करने वाला आधार है। इनके कंधों पर ही आने वाले भविष्य की जिम्मेदारी होती है। उन्नत राष्ट्र निर्माण के सपने बगैर शिक्षक के देखा नहीं जा सकता है। ये बात शिक्षा में उत्कृष्ट योगदान और छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित उदयपुर के शिक्षकों के सम्मान में आयोजित अरावली फाउंडेशन के कार्यक्रम में अतिथियों ने कही।

शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर शहर के होटल वंडर क्लिफ में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी (द्वितीय ) आशा मण्डावत के आतिथ्य में सरकारी व निजी स्कूल के 60 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. आनंद गुप्ता ने बताया कि हर व्यक्ति के जीवन में गुरु का स्थान सर्वोपरी है।

गुरु के सानिध्य में ही हर व्यक्ति जीवन के पथ पर सफलता की ओर अग्रसर हो सकता है। बगैर शिक्षक के सफलता हासिल करना तो दूर सोचना भी बेमानी है। ऐसे गुरुओं का वंदन करने के लिए ही अरावली फाउंडेशन ने शिक्षक दिवस के अवसर पर शहर के प्राइवेट व सरकारी स्कूलों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान किया गया।

समारोह में बोलते हुए जिला शिक्षाधिकारी (द्वितीय ) आशा मण्डावत ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि अरावली फाउंडेशन की ओर से यह सम्मान समारोह अपने आप में सराहनीय कार्य है। इस कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले सभी शिक्षकों को प्रोत्साहन मिलेगा। साथ ही वे आगे और भी श्रेष्ठ कार्य करने के लिए प्रेरित होंगे।

उन्होंने कहा कि आज शिक्षा के क्षेत्र में व्यक्ति अच्छा काम करने की चेष्टा करता है लेकिन उसे प्रोत्साहन नहीं मिल पाता है। अगर शिक्षकों को ऐसे ही प्रोत्साहन मिलते रहे तो वे लगातार अच्छा काम करते करेंगे। ये लौ है जो जलती रहनी चाहिए।

समारोह में अरावली फांउडेशन की चैयरपर्सन मंजू गुप्ता, विशिष्ट अतिथि वीरेंद्र सिंह यादव (पूर्व- डीईओ- एलीमेंट्री व एडीपीसी, उदयपुर), प्राइवेट स्कूल डायरेक्टर एंड मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेश श्रीमाली, उपाध्यक्ष दिलीप सिंह यादव, सचिव उपेंद्र रावल सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

Related post