फतहपुरा साईफन व्यापार मण्डल की वार्षिक पिकनिक

 फतहपुरा साईफन व्यापार मण्डल की वार्षिक पिकनिक

शहर के फतहपुरा साइफन जनता व्यापार मंडल की वार्षिक पिकनिक का आयोजन कुम्भलगढ़ में किया गया जिसमे  क्षेत्र के 260 व्यापारियों ने इसमें अपनी सहभागिता निभाई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यापार मण्डल के अध्यक्ष गिरीश श्रीमाली ने की, वहीं मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध कवि अजातशत्रु उपस्थित थे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होटल व्यवसायी गोविन्द सिहँ राजपूत थे।

कार्यक्रम के सम्मानित अतिथि फतहपुरा निवासी होटल व्यवसाय कुम्भलगढ़ के अध्यक्ष जमनालाल आमेटा थे ।

कर्यक्रम मे उपाध्यक्ष विक्रमसिंह, गिरीश श्रीमाली, हरीश साहू, मनोज, कुतुबुद्दीन बंदूकवाला, ललित नागदा, राजेन्द्रसिंह राणा, लक्ष्मण सिहँ, गिरीश सेन महामंत्री लोकेश जेन, लक्ष्मण माली कोषाध्यक्ष, जगदीश साहू, मन्त्री राजेन्द्र सेन, सीराज कागज़ी, सगंठन मंत्री ताहिर बिजली, अजीज टीडीवाला, नरेश जिनगर, प्रवक्ता भरत खारोल, दशरथ वसीटा, प्रचार प्रसार मंत्री निखिल बुलानी थे।

Related post