राह चलते व्यक्ति से मोबाइल छीन कर भागने के आरोपी गिरफ्तार
सविना थाना क्षेत्र में एक राहगीर से मोबाइल फ़ोन छीन कर भागने वाले आरोपियों को पुलिस ने वारदात के 24 घंटो के अंदर पकड़ लिया है.
जानकारी के अनुसार 17 दिसम्बर को एक व्यक्ति सविना चौरहे की तरफ जा रहा था तभी तीन लड़के एक बाइक पर आये और मोबाइल छीन कर भाग गए.
प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद सविना पुलिस ने तत्वरित कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबिर के ज़रिये आरोपियों की पहचान कर ली. जिसमे एक अभियुक्त जगदीश कालबेलिया (19) और बाकि दो बाल अपचारी है जिन्हें डीटेन किया है.
आरोपियों से लूटा गया मोबाइल जब्त किया गया है.
पुलिस टीम: थानाधिकारी रविन्द्र चारण, कसिमदुल्ला खान सउनि, हेड कांस्टेबल बिनेश चौधरी, सुनील बिश्नोई, कांस्टेबल राजेश परमार, राजकुमार जाखड़ एवं लोकश लाम्बा.