जुआ खेलते 8 आरोपी गिरफ्तार, 76 हजार रुपए जब्त
उदयपुर. हिरण मगरी पुलिस ने जुआ पर कार्यवाही करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे 76 हजार रुपए जब्त किए है. थानाधिकारी दर्शन सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर भुवन भूषण यादव द्वारा जुआ-सट्टा चलाने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत एएसपी सिटी अनन्त कुमार और डीएसपी शिप्रा राजावत के सुपरविजन में कार्यवाही को अंजाम दिया है.
थाना टीम द्वारा जुआ खेलने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए दीपक सिंह बिस्ट, कैतन कुमार सुथार, दिनेश पटेल, विशाल शाह, राजेन्द्र कुमार जोशी, तेजस शाह, हर्ष भाई पटेल और अमृत भाई को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से 76160 रुपए जब्त किए. फिर आरोपियों के खिलाफ धारा 13 आर.पी.जी.ओ. में मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रिम अनुसंधान जारी हैं.