जिला स्तरीय राजीव गांधी शहरी व ग्रामीण ओलम्पिक खेल शुरू

 जिला स्तरीय राजीव गांधी शहरी व ग्रामीण ओलम्पिक खेल शुरू

उदयपुर. मुख्यमंत्री बजट घोषणा की अनुपालना में आयोजित हो रहे राजीव गांधी शहरी और ग्रामीण ओलम्पिक खेल की जिला स्तरीय प्रतियोगिता शुक्रवार को गांधी ग्राउण्ड में शुरू हुई। ग्राम पंचायत, वार्ड, सेक्टर और ब्लॉक स्तरीय स्पर्धाओं में अपने खेल कौशल का लोहा मनवाकर जिला स्तर तक पहुंचे खिलाड़ियों को जोश देखते ही बन रहा था।

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि श्रम सलाहकार बोर्ड के उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा) जगदीशराज श्रीमाली तथा अति विशिष्ट अतिथि संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट रहे। अध्यक्षता जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने की। विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद रघुवीर मीणा, वल्लभनगर विधायक प्रीति गजेंद्र शक्तावत, समाजसेवी फतहसिंह राठौड़, कचरूलाल चौधरी रहे।

मुख्य अतिथि श्रीमाली सहित अन्य ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। जिला कलक्टर पोसवाल ने जिला स्तरीय राजीव गांधी ओलम्पिक खेलों के उद्घाटन की घोषणा की। विधायक शक्तावत ने खिलाड़ियों को शपथ ग्रहण कराई। मुख्य अतिथि श्रीमाली ने खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा राजस्थान को हर क्षेत्र में अग्रणी बनाने की है। 

खेलों से शारीरिक के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है। मंचीय कार्यक्रम के पश्चात अतिथियों ने बॉस्केटबॉल कोट में पहुंच कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा बॉल उछाल कर प्रतियोगिता का आगाज किया। कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, सहायक निदेशक सीडीईओ कार्यालय डॉ दिनेश बंसल, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Related post