लेदर बैग के कारखाने में लूटपाट करने के आरोप में 7 गिरफ्तार
डबोक थाना पुलिस ने एक लेदर बैग के कारखाने में जबरन घुस कर सामान ले जाने के आरोप में 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 फरवरी को प्रार्थी राजकुमार ने, जो की लेदर बैग के कारखाने का मालिक है ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि कुछ 7-8 लोगो उसके कारखाने में गुस कर 2 सिलाई मशीन, 2 बैग के कट्टे उठा कर ले गए. आरोपियों में से पहले 2 की पहचान कारखाने में काम करने वाले कारीगरों ने की जिसके बाद पुलिस ने कुल 7 लोगो को गिरफ्तार कर लूटा हुआ सामान जब्त किया.
गिरफ्तार सभी अभियुक्तों का विवरण : शक्ति महावल निवासी ज्ञाननगर सेक्टर 04 मनवा खेडा, हाल एकलिगपुरा, हिरणमंगरी, दिनेश निवासी पीपल वाली गली दक्षिणी सुन्दरवास, प्रतापनगर, बाबुसिंह निवासी भट्टो वाली गली सुन्दरवास,प्रतापनगर, भुपेन्द्र निवासी उत्तरी सुन्दरवास सरकारी स्कुल के पास, प्रतापनगर, इरफान अली निवासी खेमपुरा चैराहा, प्रतापनगर, हामिद रजा निवासी रेलवे कॉलोनी, प्रतापनगर, व इनायत हुसैन निवासी खेमपुरा दक्षिणी सुन्दरवास, प्रतापनगर, को डिटेन कर पुछताछ की, जिन्हांेने उक्त वारदात करना स्वीकार किया। जिस पर उक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 02 सिलाई मषीने व लेदर बैग से भरा प्लास्टिक का कट्टा बरामद किया. अग्रिम अनुसंधान जारी है