सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते 6 गिरफ्तार

 सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते 6 गिरफ्तार

सविना थाना पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर ताश के पत्तों पर अवैध जुआ खेलते 06 लोगो को गिरफ्तार कर  21500 रूपये बरामद किये है ।

थानाधिकारी योगेन्द्र कुमार व्यास ने बताया कि मय टीम द्वारा आसूचना के आधार पर नेला तालाब के पास 5 से 6 लोग ताश के पतों पर सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे थे।

पुलिस टीम द्वारा पकड कर नाम पता पुछा तो उन्होने अपना नाम क्रमशः चमन सिह निवासी सवीना खेडा, नरेश निवासी स्वराज नगर,  भावेश निवासी हरिजन बस्ती, किशनपोल, हिमान्शु निवासी खैरादीवाडा, राहुल निवासी स्वराजनगर, सुरजपेाल व  सुरेश निवासी स्वराज नगर, सुरजपेाल बताया।

पुलिस द्वारा उनके पास से कुल 21500 रूपये जुआ राशी बरामद कर अभियुक्तों को बाद पुछताछ गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।

Related post