दक्ष एकेडमी करेगा प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान
श्रीमती तीजा देवी वेलफेयर सोसाइटी उदयपुर द्वारा संचालित दक्ष एकेडमी उदयपुर जिले के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान करने जा रहा है.
संस्था के मनोज यादव ने बताया कि बोर्ड परीक्षा वर्ष 2022- 23 में 80% और उससे अधिक अंक वाले मेधावी विद्यार्थी इसमें भाग ले सकेंगे. यह कार्यक्रम 23 जुलाई रविवार को आयोजित होगा. इसमें सम्मान समारोह के साथ-साथ हाल ही में चयनित प्रशासनिक अधिकारीयो द्वारा मार्गदर्शन भी किया जायेगा l
यादव ने बताया कि कैरियर गाइडेंस सेमिनार और प्रतिभा सम्मान समारोह के द्वारा विद्यार्थियो में प्रशासनिक सेवा में करियर गाइडेंस के लिए जानकारी साझा की जाएगी.
कार्यक्रम में शामिल होने के लिए संस्था के नम्बर 8107257852 पर संपर्क कर सकते है.
कार्यक्रम में हाल में चयनित IAS गणपत राम यादव, RAS ललित मेवाडा, पूर्व IPS टी सी डामोर, डॉ बी एल यादव का सानिध्य प्राप्त होगा l