Digiqole Ad Digiqole Ad

विद्यार्थियों के सपनो को साकार करेगा “मास्टरक्लास” हुआ भव्य शुभारम्भ

 विद्यार्थियों के सपनो को साकार करेगा “मास्टरक्लास” हुआ  भव्य शुभारम्भ

उदयपुर शहर के कक्षा पांचवी से दसवीं के विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षाओं के साथ-साथ देश के विभिन्न-प्रकार के ओलंपियाड जैसे आईईइसओ (IESO), आईजेएसओ (IJSO), एनएमटीसी (NMTC). एसटीएससी (NMTC) एवं अन्य प्रकार के अंतरराष्ट्रीय ओलंपियाड की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए एक विशेष अनुभवी कोचिंग संस्थान मास्टरक्लास का शुभारंभ उदयपुर में शोभागपुरा स्थित मिकाडो इंटरनेशनल स्कूल में किया गया।

शुभारंभ के मुख्य अतिथि प्रमुख उद्योगपति शांतिलाल मारू, प्रतापराय चुघ, हरीश राजानी, डॉ़ रश्मि बोहरा एवं खानचंद मंगवानी थे।

मास्टर क्लास की संस्थापक सीएस पूजा मोहित वाधवानी ने बताया कि यह संस्थान नया इसलिए है क्योंकि इसका नाम नया है लेकिन इसे चलाने वाले एवं यहां पर पढ़ाने-वाले सभी शिक्षकगण एवं मैनेजमेंट-मेंबर देश के प्रसिद्ध संस्थानों के अनुभवी-कर्मी है। मास्टरक्लास का मुख्य उद्देश्य उदयपुर शहर में रहने वाले सभी विद्यार्थियों को एक ही छत के नीचे सभी-प्रकार की सुविधाएं देना है जिसके अंतर्गत बोर्ड-परीक्षाओं के साथ-साथ ओलंपियाड एवं अन्य प्रकार की तैयारी भी कराई जाएगी।

मास्टरक्लास के सह-संस्थापक रोहित वाधवानी ने बताया कि समस्त उदयपुर शहर में मास्टरक्लास ही एक ऐसा कोचिंग संस्थान है जो कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पढ़ने वाले विद्यार्थियों को कोचिंग की सुविधा प्रदान करता है, अंतरराष्ट्रीय संस्थानों में आईजीसीएसई बोर्ड (IGCSE), इंटरनेशनल बोर्ड (IB) एवं आईसीएसई बोर्ड (ICSE) प्रमुख है।

इस शुभारंभ के अवसर पर संस्थान के अनुभवी शिक्षकों में दिनेश राजपाल, विनय वमार्, निकिता राजपाल एवं तन्मय अशोक आदि उपस्थित थे।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *