खेलगांव में अण्डर 14 टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ

 खेलगांव में अण्डर 14 टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ

महाराणा प्रताप खेलगांव में आॅल इण्डिया टेनिस ऐसोसियेशन द्वारा आयोजित अण्डर 14 टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ

महाराणा प्रताप खेलगांव में 17 से 21 जुलाई  तक आयोजित होने वाले टेनिस प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिला खेल अधिकारी एवं सदस्य सचिव सुनिता भण्डारी वं तैराकी प्रशिक्षक महेश पालीवाल द्वारा टेनिस बॉल से सर्विस कर किया गया।

सुनिता भण्डारी द्वारा उपस्थित सभी खिलाडियों से भेंट कर प्रतियोगिता मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए खेल को खेलने की प्रेरणा देते हुए खिलाडियों को आर्शिवाद दिया।

टेनिस प्रशिक्षक खेमराज गमेती ने बताया कि प्रतियोगिता आॅल इण्डिया टेनिस ऐसोसियेशन द्वारा आयोजित की जा रही है जिसमें विभिन्न राज्यों के अण्डर-14 वर्ग के 64 खिलाडियों द्वारा भाग लिया गया है जिसमें 32 बालक एवं 32 बालिकाऐ है। जिसमें खेलगांव से अपूर्व जैन, हर्शिल मेवाडा, यशस्वीराज सिंह सोलंकी, पुर्वांश सरूपरिया, शौर्य शर्मा, क्रियान तलेसरा, आर्गव जैन, सुशांत शर्मा, निखिलेश के भट्ट ने भाग द्वारा भाग लिया।

आज प्रथम दिवस खेलगांव में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हर्शिल मेवाडा एवं अपुर्व जैन द्वारा पहले दौर में जीत हासिल की। इस उपलब्धि पर ललित सिंह झाला खेल अधिकारी महाराणा प्रताप खेलगांव ने बधाईया प्रेशित की।

इस दौरान सोसायटी सदस्य मोैनीस पालीवाल, खेलगांव प्रशिक्षक, जितेन्द्र सिंह भाटी स्केटींग प्रशिक्षक, उषा आजरज बास्केटबाल प्रशिक्षक, शाहरूख खान क्रिकेट प्रशिक्षक, अन्य सभी प्रशिक्षक एवं कार्यालय कार्मिक एवं अन्य खिलाडी उपस्थित रहे।

Related post