एप्पल आई फ़ोन के ट्रेडमार्क की नकल कर एसेसरीज बेचने के आरोप में 5 व्यवसायी गिरफ्तार

 एप्पल आई फ़ोन के ट्रेडमार्क की नकल कर एसेसरीज बेचने के आरोप में 5 व्यवसायी गिरफ्तार

सूरजपोल पुलिस ने एप्पल आईफोन कम्पनी के ट्रेड मार्क की नकल कर मोबाईल एसेसरीज बेचने के आरोप में पांच दुकानदारों को गिरफ्तार किया है साथ ही नकली मोबाईल एसेसरीज भी जब्त की गई है.

जानकारी के अनुसार, GRIFFIN Intellectual property services pvt.ltd के मैनेजर तथा एप्पल आईफोन कम्पनी के प्रतिनिधी संदीप तॅवर ने एसपी के समक्ष शहर के कुछ मोबाइल ऐसेसरीज के थोक व खुदरा विक्रेताओ द्वारा एप्पल ट्रेड मार्क लगे हुये नकली उत्पाद को असली एप्पल के बता बेच कर आम ग्राहको के साथ धोखाधडी करने के सम्बन्ध में सूचना दी गई।

जिस पर एसपी मनोज कुमार द्वारा दुकानदारो के विरूद्व कार्यवाही करने के लिये जरनैल सिंह पुलिस उप अधीक्षक, वृत नगर पूर्व को निर्देशित किया गया। जिस पर सूरजपोल थानाधिकारी लीलाधर मालवीय ने टीम के साथ 5 दुकानदारो को गिरफ्तार किया

01. गुलाब बाग रोड स्थित चिराग आई वल्र्ड नामक मोबाईल की दुकान से एप्पल कम्पनी के लोगो लगी मोबाईल की ऐसेसरीज जिसमें यूएसबी एडप्टर कुल 43, यूएसबी केबल कुल 190, मोबाईल स्क्रीन गार्ड कुल 200 पीस जब्त किये साथ ही अभियुक्त लखन को गिरफतार किया गया।

02. इसी प्रकार कवर बार शाॅप से यूएसबी एडप्टर कुल 4, यूएसबी केबल कुल 6, मोबाईल बैक कवर कुल 130 पीस जब्त किये एवं पंकज खरनीवाल को गिरफतार किया गया।

03. इसी प्रकार पैरागोन गली स्थित पारस मणि मोबाईल शाॅप से एप्पल के लाॅगो लगे नकली मोबाईल बैक कवर कुल 115 पीस जब्त किये जाकर अभियुक्त कल्पेश पिता को गिरफतार किया.

04.  कृष्णा मोबाईल शाॅप से यूएसबी एडप्टर कुल 4 एवं मोबाईल बैक कवर कुल 30 पीस जब्त कर अभियुक्त राहुल को गिरफतार किया गया।

05. जी 3 टेलीकोम मोबाईल शाॅप से एप्पल के लोगो लगे नकली मोबाईल बैक कबर कुल 290 पीस जब्त किये एवं अभियुक्त संजय सिंह को गिरफतार किया गया।

सभी गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्व धारा 420 भादस एवं ट्रेड मार्क अधि. के तहत प्रकरण दर्ज करबाद अनुसंधान माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहाॅ से उक्त सभी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

टीमः- ओमवीर सिंह हैड कानि., शरीफ खान हैड कानि., प्रमोद कुमार कानि., शैलेन्द्र कानि., ओमप्रकाश कानि., बनबारी कानि., अभिषेक कानि. व भूरा राम कानि.।

Related post