एस्कॉर्ट के नाम पर लाखो की ऑनलाइन ठगी के आरोप में 5 गिरफ्तार

 एस्कॉर्ट के नाम पर लाखो की ऑनलाइन ठगी के आरोप में 5 गिरफ्तार

दिल्ली साइबर क्राइम और गोवर्धनविलास थाने की कार्यवाही

उदयपुर की गोवर्धनविलास थाना पुलिस और दिल्ली के साकेत की साइबर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए 5 लोगो को ऑनलाइन फ्रॉड के आरोप में गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार दिल्ली के मालवीय नगर निवासी प्रार्थी द्वारा साईबर पुलिस थाना साकेत, दक्षिणी दिल्ली में 2 जून को एक प्रकरण दर्ज करवाया जिसमे उसने बताया कि ऑनलाइन एस्कोर्ट सर्विस सर्च करने पर एक नम्बर प्राप्त हुआ था जिसपर सम्पर्क करने पर अज्ञात बदमाशों द्वारा उसके साथ 1,48,250 रूपये की धोखाधडी की गई.

प्रकरण के अनुसंधान में दिल्ली पुलिस की टीम अभियुक्तो की तलाश में उदयपुर पहुंची.

दिल्ली पुलिस की साईबर सैल की टीम व गोवर्धनविलास थानाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए बडबडेश्वर महादेव मंदिर रोड, देवाली स्थित एक फ्लेट पर दबिश देकर कुल 5 अभियुक्तगणों को मय मोबाईल व अन्य इलेक्ट्रोनिक उपकरण के गिरफ्तार किया गया है।

गिरफतारशुदा अभियुक्तगणों के नामः- अशोक पिता प्रेमजी निवासी अखीपुर थाना सरोदा जिला डुंगरपुर, दीपक उर्फ दीपक पिता प्रभु लाल निवासी सरोदा जिला डुंगरपुर, मनीष पिता नाथुजी निवासी गामडी देवकी थाना सरोदा जिला डुंगरपुर, रोनक पिता नारायण निवासी सरोदा थाना सरोदा जिला डुंगरपुर, विनोद पिता दया लाल निवासी गामडी थाना दोवडा जिला डुंगरपुर।

तरीका वारदातः- सभी अभियुक्त मुलतः डुंगरपुर जिले के निवासी है। जो वर्तमान में उदयपुर शहर में फ्लेट किराये पर लेकर ऑनलाइन धोखाधडी कर रहे थे । अभियुक्त एस्कोर्ट सर्विस के नाम से एक मोबाईल नम्बर इंटरनेट पर डालते है फिर उस पर सम्पर्क करने वाले व्यक्ति से एस्कोर्ट सर्विस के नाम पर लडकी की फोटो दिखाकर धोखाधडी पूर्वक राशि जमा करवाई जाती है। जबकि उक्त अभियुक्तगणों के पास ऐसी कोई सुविधा उपलब्ध नही होती है।

पुलिस टीम सदस्यः- संजीव स्वामी थानाधिकारी, गोवर्धनविलास, संजय सिंह उ.नि. साईबर पुलिस थाना साकेत, दिल्ली मय टीम, गंगाराम स.उ.नि., हेड कांस्टेबल गणेश सिंह, जितेन्द्र कुमार, कांस्टेबल दिनेश सिंह और शैतान राम

Related post