राजीव गाँधी शहरी एवं ग्रामीण ओलिंपिक में पंजीयन हेतु जुटे अधिकारी


राजीव गाँधी शहरी एवं ग्रामीण ओलिंपिक में ज्यादा से ज्यादा पंजीयन हेतु ज़िले भर में युद्धस्तर पर तैय्यारियाँ की जा रही है.
इसी क्रम में जिला कलक्टर के निर्देशानुसार झाडोल पंचायत समिति में चल रहे महंगाई राहत कैंपों के अंतर्गत सुल्तान जी का खेरवाड़ा एवं लूडो का खेड़ा के शिवरों में राजीव गाँधी ओलिंपिक खेलो की जानकारी नोडल अधिकारी शकील हुसैन द्वारा दी गई.
इस अवसर पर पंजीयन पीओ महेश कुमार, एसडीएम मणिलाल, तहसीलदार हिम्मत सिंह राव, प्रधानाचार्य फकीर मोहम्मद, नायब तहसीलदार घनश्याम, एवं समस्त प्रशासन से कार्यरत कर्मचारी और ग्रामवासियों को शकील हुसैन द्वारा जानकारी दी गई और अधिक से अधिक पंजीयन कराने का आह्वान किया गया