घायल खिलाड़ी भावना से मिलने पहुंचे जिला कलेक्टर
25 हजार रुपये की दी नकद सहायता
उदयपुर 13 सितंबर । जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा मंगलवार रात्रि एमबी चिकित्सालय में उपचाररत ग्रामीण ओलंपिक खेल की खिलाड़ी भावना परमार से मिलने पहुंचे। कलेक्टर ने भावना के इलाज के लिए 25 हजार रुपये की नकद सहायता राशि दी।
कलेक्टर ने भावना से कुशलक्षेम पूछी और चिकित्सकों को उसके बेहतर इलाज के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने घायल भावना की हौसला अफजाई करते हुए उसके शीघ्र स्वस्थ होकर खेल मैदान में लौटने की कामना की और कहा कि घबराने की जरूरत नहीं हैं आप एक अच्छे खिलाड़ी है और जल्द खेल मैदान में लौटकर अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे और आगे बढ़ेंगे। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर लाल बामणिया, बड़गांव बीडियो नरेंद्र सिंह झाला, बडगांव सरपंच संजय शर्मा व पंचायत समिति सदस्य भुवनेश व्यास मौजूद रहे।
गौरतलब है कि कठार विद्यालय में पढ़ने वाली तुला निवासी भावना का सोमवार को बड़गांव ब्लाक मुख्यालय पर आयोजित राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल के ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में खो-खो प्रतियोगिता के दौरान गिरने से उसका पैर फैक्चर हो गया था।