एनसीसी थल सेना के आठ दिवसीस प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

 एनसीसी थल सेना के आठ दिवसीस प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

उदयपुर 13 सितम्बर / एनसीसी थल सेना का आठ दिवसीय आवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह का शुभारंभ मंगलवार को जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ के कृषि भवन के सभागार में कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, ग्रूप कमाण्डर भास्कर चक्रवर्ती,  कमांडिंग आफिसर 10 राज बटालियन इन्द्रजित घोषाल, जयपुर ग्रूप केप्टन नीरज अम्बा प्रो. गजेन्द्र कुमार माथुर, ने मॉ सरस्वती की मूर्ति पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्जवलित कर किया।

कमांडिंग आफिसर इन्द्रजीत घोषाल ने बताया कि 18 जून से प्रारंभ शिविर में अब तक आठ कैम्प लग चुके है जिसके पूरे राजस्थान के 4 हजार कैडेट्स ने भाग लिया।  

शिविर में केडेटस को मेप रिडिंग, हेल्थ एण्ड हाईजिंन, फिल्ड क्राफ्ट एण्ड बेटल क्राफ्ट, फायरिंग, आप्टीकल टेªनिंग, टेंट पिचिंग अभ्यास के साथ साथ योगा, सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिसमें से 49 पुरूष व 39 महिला केडेट्स का राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है जो दिल्ली में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगी।

प्रो. सारंगदेवोत ने युवा केडेट्स का आव्हान किया  जीवन में आगे बढ़ने के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण जरूरी है इसके बिना आप जीवन में कभी सफल नहीं हो सकते। एनसीसी अभावों में जीना सिखाती है। जीवन मे हर परिस्थितियों में खुश रहना सीखें।

समारोह में आठ दिवसीय शिविर में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा मेडल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर डॉ. युवराज सिंह राठौड़, सुबेदार अजय कुमार, शिशराम, करण सिंह, सहित सेना के अधिकारी एवं 700 केडेट्स उपस्थित थे।

Related post