ग्रामीण ओलंपिक खेल: बड़गांव ब्लॉक में हुए रोचक मुकाबले
उदयपुर 14 सितंबर। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल के तहत बड़गांव ब्लॉक में रोमांचक मुकाबले खेले गए। जिसमंें टेनिस बॉल क्रिकेट के महिला वर्ग में धार ने ढीकली को परास्त कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। वहीं पुरूष वर्ग में फाइनल मुकाबला लखावली व बड़ी के बीच खेला जाएगा। महिला वॉलीबॉल के फाईनल मुकाबले में कविता ने बड़गांव को हराया। पुरूष वर्ग का फाईनल कविता व लखावली के बीच होगा।
शुटिंग बॉल में कदमाल ने कविता को पराजित कर खिताब जीता। खो-खो में ढीकली विजेता रही वहीं कबड्डी में महिला वर्ग में सरे व लोयरा तथा पुरूष वर्ग में लखावली व लोयरा फाईनल में आमने-सामने होंगे।
हॉकी के मुकाबलों में महिला वर्ग के फाईनल मंे बड़ी ने धार को तथा पुरूष वर्ग में ईसवाल ने धार को पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के दौरान उपखण्ड अधिकारी बड़गांव मोनिका जाखड़, प्रधान बड़गांव प्रतिभा नागदा, विकास अधिकारी नरेन्द्र सिंह झाला, सीबीईओ बड़गांव मुकेश पालीवाल, बड़गांव सरपंच संजय शर्मा, पूर्व सरपंच बेदला नरेश प्रजापत आदि उपस्थित थे।