उत्साह के साथ संपन्न हुए राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल

 उत्साह के साथ संपन्न हुए राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल

उदयपुर, 15 सितंबर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर प्रदेश भर में आयोजित राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का दूसरा चरण गुरुवार को सम्पन्न हुआ। जोश, ऊर्जा और उत्साह के साथ ब्लॉक स्तरीय आयोजन के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुई।

 जिला कलक्टर ताराचंद मीणा के निर्देशन में जिले के सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर विभिन्न खेलों के फाइनल मुकाबलों के बाद समापन समारोह आयोजित हुआ। स्थानीय जनप्रतिनिधियों व उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में आयोजित समापन समारोह में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं को श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीम और खिलाड़ियों का सम्मानित किया गया।

कलक्टर पहुंचे बेदला ग्राउंड, खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन
बड़गांव ब्लॉक मुख्यालय स्थित बेदला स्थित खेल मैदान पर आयोजित ब्लॉक स्तरीय आयोजन के अंतिम मुकाबले रोमांचक रहे। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा मैदान पर पहुंचे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि हार-जीत खेल का एक भाग है और आप सभी को खेल मैदान पर खेल भावना कर परिचय देते हुए आगे बढ़ना है।

कलक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आयोजित इन खेल प्रतियोगिताओं में समरसता और एकजुटता देखते को मिली है और ग्रामीण खेल प्रतिभाएं उभरकर सामने आई है।

ब्लॉक स्तरीय मुकाबलों में श्रेष्ठ रहने वाली टीम जिला स्तर पर प्रदर्शन करेगी। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनकी हौसलाफजाई की और प्रदर्शन जारी रखते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

ये रहे मौजूद

बेदला खेल मैदान पर आयोजित फाइनल मुकाबलों एवं समापन समारोह में अतिथि मावली विधायक धर्मनारायण जोशी, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, बड़गांव प्रधान श्रीमती प्रतिभा नागदा, उपखण्ड अधिकारी श्रीमती मोनिका जाखड़, बेदला सरपंच श्रीमती निर्मला प्रजापत, विकास अधिकारी नरेन्द्र सिंह झाला, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मुकेश पालीवाल सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे। अतिथियों ने श्रेष्ठ टीम व खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

Related post