NEET 2022 में चयनित छात्रों का सी.पी.एस. में भव्य अभिनंदन
मंगलवार 15 सितम्बर, 2022 को न्यू भूपालपुरा स्थित सेंट्रल पब्लिक सी. सै. स्कूल में नीट परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों का भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया।
विद्यालय के शिवानन्द नरेड़ा, निखिल वीरवाल, जिगीशा दलावत, गीतांश कालरा, श्रेया मेहता, आरजू स्वामी, फ्रेया कोठारी ने विद्यालय एवं परिवार को गौरवान्वित किया तथा इस परीक्षा में शानदार सफलता अर्जित की। सभी विद्यार्थियों को विद्यालय में आमंत्रित किया गया। बैंड ध्वनि एवं पुष्प वर्षा के बीच तालियों की गड़गड़ाहट से प्रांगण गूँज उठा। चयनित विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षकों के मार्गदर्शन एवं परिवार के सदस्यों द्वारा भावनात्मक सहयोग को दिया।
इस अवसर पर विद्यालय की चेयरपर्सन अलका शर्मा, निदेशक दीपक शर्मा, प्राचार्या पूनम राठौड़, संयुक्त निदेशक विक्रम जीत सिंह शेखावत, प्रशासक सुनील बाबेल व प्रधानाध्यापिका कृष्णा शक्तावत एवं संपूर्ण विद्यालय परिवार उपस्थित था।
चेयरपर्सन अलका शर्मा ने सभी छात्रा-छात्राओं को इन सफल विद्यार्थियों से प्रेरित होने के लिए कहा एवं विजेताओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी। संचालन पूनम सक्सेना ने किया।