लेकसिटी के वकार अंतर्राष्ट्रीय क्रिस्टल ग्लास आर्टिस्ट अवार्ड से सम्मानित

 लेकसिटी के वकार अंतर्राष्ट्रीय क्रिस्टल ग्लास आर्टिस्ट अवार्ड से सम्मानित

उदयपुर, 15 सितंबर। उदयपुर शहर के मल्ला तलाई में रहने वाले क्रिस्टल ग्लास आर्टिस्ट वकार हुसैन को अंतर्राष्ट्रीय क्रिस्टल ग्लास अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

जयपुर में आयोजित शुभ बिजनेस आइकन अवार्ड 2022 ग्रॅंड ज्यूरी कार्यक्रम के तहत फिल्म अभिनेत्री ईशा देओल ने प्रदान किया।

वकार क्रिस्टल ग्लास पर गणपति, ताजमहल, बैलगाडी, ऊटगाडी, घोडागाडी, झूला आदि की आकृतियां बनाकर कला के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बना रहे है। उन्होंने ईशा देओल से चर्चा की और कहा कि उनकी माता श्रीमती हेमा मालिनी ने भी उन्हें मुम्बई फेस्टिवल में पुरस्कृत किया।

इस पर ईशा ने प्रसन्नता जाहिर की और इसे किस्मत की बात बताते हुए मेवाड़ के इस कलाकार की सराहना की।

Related post