धार स्कूल की 6 बालिकाएं राज्यस्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट में चयनित
उदयपुर, 11 जनवरी। 66वी राज्य स्तरीय 14वर्षीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में राउमावि धार की 6 बालिकाओं का चयन हुआ है।
प्रधानाचार्य डॉ सत्यनारायण सुथार ने बताया कि प्रशिक्षक नीरज बत्रा द्वारा प्रशिक्षित डाली गमेती, नीमा गमेती, दुर्गा गमेती, इंदिरा गमेती, पीनल पालीवाल व डाली का चयन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में हुआ है, जो करौली में आयोजित प्रतियोगिता में उदयपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी।
आदिवासी क्षेत्र की बालिकाओं की इस उपलब्धि पर समाजसेवी डॉ जगदीश नकेला, निर्भय सिंह देवड़ा, अभिनव सिंह कर्णावट, राउंड टेबल इंडिया के अविरल जैन, आदित्य विक्रम सोमानी, चौकसी हैरियर्स के प्रवीण यादव, दिलशेर मोहम्मद, धार सरपंच भगवती देवी, कमलेश पालीवाल आदि ने खुशी जाहिर करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।