अपहरण और मारपीट के आरोप में हिस्ट्रीशीटर सहित 5 गिरफ्तार

 अपहरण और मारपीट के आरोप में हिस्ट्रीशीटर सहित 5 गिरफ्तार

सविना थाना पुलिस ने अपहरण और मारपीट के आरोप में 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. 10 नवम्बर को दर्ज की गयी रिपोर्ट के अनुसार अभियुक्तों ने एक व्यक्ति का काका होटल के बाहर से अपहरण कर लिया था.

जिसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देशानुसार, गोपाल स्वरूप मेवाडा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर तथा राजीव जोशी पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पूर्व उदयपुर के सुपरविजन में रविन्द्र चारण थानाधिकारी सवीना के नेत्त्व में टीम गठित की गयी.

पुलिस टीम के एक कांस्टेबल भगवतीलाल अभियुक्तों के राजसमन्द जिले के देवरी खेडा के पास जंगल में किसी खण्डहर पर छुपे होने की सुचना मिली. जिसपर पुलिस टीम ने उक्त स्थान पर दबिश दे कर पांचो अभियुक्तों शादाब शाह निवासी विजय सिंह पथिक नगर, सवीना, शोयब पठान निवासी नई बस्ती, सवीना, उदयपुर, अनीस बक्श निवासी दीवान शाह काॅलोनी, सूरजपोल, मोहसिन उर्फ मोहम्मद अली उर्फ खन्ना निवासी किशनपोल चौकी के पास, सूरजपोल, तथा रज्जाक खान उर्फ भूरिया निवासी भूपालपुरा, मठ, भूपालपुरा को गिरफ्तार किया।

जानकारी के अनुसार अभियुक्त शादाब शाह थाना सवीना का हिस्ट्रीशीटर होकर शातिर अपराधी है तथा उसके विरूद्ध पूर्व में भी शहर के थानों में 13 प्रकरण दर्ज है।

टीम:- सुनील चावला उ.नि., सोहनलाल हैड कानि., भगवतीलाल कानि., लोकश लाम्बा कानि. व साईबर सैल से लोकेश रायकवाल कानि.।

विशेष भूमिकाः- भगवतीलाल कानि.

Related post