कार चोरी के मामले में 3 अभियुक्त गिरफ्तार
हिरणमगरी थाना पुलिस ने क्षेत्र में हुई 2 कार चोरी के मामलो में लिप्त 3 अभियुक्तो कोगिरफ्तार किया है. दोनों वारदातों में चोरो ने एक ही रात में दो जगहों से एक ही तरह की कार चुराई.
दोनों मामले 31 अगस्त 2022 के है जब चोरो ने सेक्टर 5 वसंत विहार से एक मकान के बाहर खड़ी क्रेटा कार चुराई फिर आदर्श नगर हिरणमगरी से भी एक मकान के बहार से क्रेटा कार चुरा ली.
थानाधिकारी रामसुमेर मीणा ने बताया कि रिपोर्ट मिलने पर टीम द्वारा अभियुक्त कुन्जीलाल उर्फ बन्ने सिह निवासी महरावण्ड, बाटोदा, बामनवास, जिला सवाई माधोपुर, विनोद कुमार निवासी मण्डावरी जिला दौसा और रामनिवास विष्नोई निवासी जांगुवास, भाचरडा, लुणी जिला जोधपुर को केन्द्रीय कारागृह जयपुर से गिरफ्तार कर अनुसंधान किया गया।
पुछताछ में अभियुक्त कुन्जीलाल उर्फ बन्ने सिंह व विनोद कुमार द्वारा बसंत विहार सेक्टर 05 हिरणमगरी से 1 क्रेटा कार व आदर्ष नगर सेक्टर 05 हिरणमगरी से 1 क्रेटा कार दिनांक चोरी करना स्वीकार किया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त कुन्जीलाल उर्फ बन्ने सिंह व विनोद कुमार के खिलाफ 50-50 प्रकरण पुर्व में दर्ज हो कई थानो में वांछित है व अभियुक्त रामनिवास चोरी की गाडी को खरीदकर तस्करी करने वालो कों बेचने के लिये अपने पास रख लेता था।
टीम सदस्यः- रामसुमेर मीणा थानाधिकारी हिरणमगरी, हेड कांस्टेबल महावीर सिंह, कांस्टेबल मुकेश,किरण कुमार, विकास कुमार