गुजरात ले जाई जा रही 15 लाख की अवैध शराब जब्त, 3 गिरफ्तार

 गुजरात ले जाई जा रही 15 लाख की अवैध शराब जब्त, 3 गिरफ्तार

जिला स्पेशल टीम और सुखेर पुलिस थाना की संयुक्त कार्यवाही में तीन कारो में गुजरात ले जाई जारही अवैध शराब बरामद की गई है साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. शराब की कीमत 15 लाख रूपये बताई जा रही है.

स्पेशल टीम के हेड कांस्टेबल विक्रम सिंह को सूचना मिली थी कि सुखेर थाना क्षेत्र के अम्बेरी से होते हुए तीन गाड़िया गुजरात की तरफ जाने वाली है जिसमे अवैध शराब भरी हुई है. सूचना पर सुखेर थाना पुलिस और स्पेशल टीम ने अम्बेरी पुलिया पर नाकाबंदी की और नाथद्वारा की ओर से आती हुई 3 कारों को रोका जिसकी तलाशी लेने पर उसमे रखी महंगी शराब के करीब 70 कार्टन बरामद किए गए हैं।

पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनकी पहचान अजय, अरुण और प्रदीप है यह तीनो रोहना थाना खरगोदा ज़िला सोनीपत हरियाणा के निवासी है.

जब्त की गई शराब का मूल्य करीब 15 लाख बताया जा रहा है। तस्करी के लिए प्रयुक्त 3 कारो को भी पुलिस ने जब्त किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

..

पुलिस टीम ज़िला स्पेशल टीम प्रभारी दिलीप सिंह, हेड कांस्टेबल, विक्रम सिंह, धर्मवीर सिंह, मनमोहन सिंह, कांस्टेबल प्रह्लाद पाटिदार, उपेन्द्र सिंह, अनिल पुनिया, सिताराम, फ़िरोज़, हेड कांस्टेबल गजराज सिंह साइबर सेल उदयपुर एवं मय सूखेर पुलिस थाना का दल

Related post