मदार नहर की दीवार का हिस्सा ढहा, रेती के कट्टे लगाकर इतिश्री

 मदार नहर की दीवार का हिस्सा ढहा, रेती के कट्टे लगाकर इतिश्री
  • पहले भी यहाँ सड़क भी 10 फ़ीट धंस गई थी

उदयपुर की फतहसागर झील को भरने वाली मदार नहर की दीवार का कुछ हिस्सा ढह गया। नीमचखेड़ा ऑटो स्टैंड के समीप आज सुबह करीब 8.30 बजे नहर की दीवार का हिस्सा टूट गया और गहरा गड्ढा बन गया। जिसे रेती के भरे कट्टे डाल कर इतिश्री कर दी गई।

उदयपुर विकास समिति संयोजक प्रेम ओबरवाल का कहना है कि लंबे समय से मदार नहर की मरम्मत और उसके रखरखाव के लिए सम्बंधित विभाग और प्रशासन को सूचित किया जा रहा है लेकिन इस और ध्यान नहीं देने से आज मदार नहर का यह हिस्सा ढह गया। 2 साल पहले भी इसी रोड पर 150 मीटर आगे सड़क धंस गई थी और 10 फ़ीट बड़ा गड्ढा हो गया था। अगर अब भी इसकी मरम्मत और देख रेख नहीं की गई तो यहाँ बड़ा हादसा हो सकता है।

इधर, सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और नहर की दीवार धसने से हुए गड्ढे से सड़क पर हुई दरार को देखते हुए वहाँ बेरिकेड्स लगा दिया है।

Related post