फर्जी पट्टे से प्लाट बेचने के आरोप में सरपंच पति सहित 3 गिरफ्तार

 फर्जी पट्टे से प्लाट बेचने के आरोप में सरपंच पति सहित 3 गिरफ्तार

हिरणमगरी थाना पुलिस ने फर्जी पट्टे से भूखंड बेचने के आरोप में कलडवास सरपंच के पति सहित तीन लोगो को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार प्रार्थी हितेश पिता किशनलाल निवासी गारियावास ने वर्ष 2011 आवासीय भूखंड खरीदने के लिए पूर्व में परिचित कल्याण सिंह एवं सोहन लाल से संपर्क किया था जिन्होंने कलडवास में एक 2000 स्क्वायर फिट का एक भूखंड बताया जो लच्छीराम निवासी कलडवास का होना बताया, हितेश ने कल्याण सिंह एवं अन्य पर विश्वास कर 2,50,000 रूपये में भूखंड खरीद लिया.

हितेश द्वारा पेश किये गए इस्तगासा में बताया कि भूखंड खरीदने के बाद मूल पट्टे के लिए बार बार तकाज़ा किया पर उसे पट्टा नहीं दिया, बाद में युआईटी ने भूखंड पर हितेश द्वारा बनवाई गई बाउंड्री वाल गिरा दी जिसके बाद पता चला कि खरीदी हुई ज़मीन युआईटी की थी जिसे आरोपियों ने फर्जी पट्टा बना अपनी बता कर बेच दी.

जिला पुलिस अधीक्षक मोनोज कुमार के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा व जरनैल सिंह वृताधिकारी वृत नगर पूर्व  के सुपरविजन में हिरण मगरी थानाधिकारी रामसुमेर मीणा के नेत्रत्व में टीम घठित कर धोखाधड़ी करने वाले तीनो अभियुक्त फर्जी पट्टा धारक लच्छीराम निवासी रिको कलडवास, कल्याण सिंह भाटी निवासी सेक्टर 14 गोवर्धन विलास एवं सोहनलाल निवासी रिको कलडवास को गिरफ्तार किया. आरोपी सोहनलाल वर्तमान सरपंच चन्द्र देवी के पति है.

पुलिस द्वारा मामले का अनुसन्धान जारी है.

टीम: कृष्ण गोपाल सिंह स.उ.नि., हेड कांस्टेबल बाबूलाल, इन्द्रजीत सिंह, कांस्टेबल रामधन व् अनूप सिंह

Related post