शहर में लूट की एक दर्जन वारदात करने वाले 3 उच्चके चढ़े पुलिस के हत्थे

 शहर में लूट की एक दर्जन वारदात करने वाले 3 उच्चके चढ़े पुलिस के हत्थे

उदयपुर शहर के विभिन्न इलाको में करीब एक दर्जन लूट की वारदात करने के आरोप में गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर सहित 3 बदमाशो को पकड़ा है. आरोपियों से एक पल्सर बाइक जिसे उन्होंने एक व्यक्ति से लुटा था को जब्त की है.

थानाधिकारी संजीव स्वामी ने बताया कि गोवर्धन तालाब पर एक व्यक्ति से मारपीट कर कुछ रूपये और मोटरसाइकिल लूट की घटना हुई थी जिसपर पुलिस टीम ने अभियुक्तों की तलाश शुरू की. इलाके के करीब 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद अभियुक्तों की पहचान फरदीन उर्फ़ बुग्गी, इदरीश उर्फ़ छोटू और करण सेन हुई. पुलिस द्वारा तीनो बदमाशो को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल जब्त की गई. फरदीन अम्बामाता थाने का हिस्ट्रीशीटर है.

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अभियुक्तों ने पूछताछ में करीब कई वारदाते करना स्वीकारा जिनमे तीनो ने मिल कर विभिन्न लूट की वारदातों का अंजाम दिया.

• 23 फरवरी को गोवर्धन साग़र तालाब की पाल पर युवक से बाइक व नकदी लूटी

• 23 फरवरी को पुला पुलिया पर शराब ठेकेदार को रोक कर लूट करने का प्रयास किया

• मोहता पार्क चेतक पर तीन अलग अलग वारदातों में 1500, 500 व 500 रु लूटे

• स्वरुप सागर क्षेत्र में भी तीन अलग अलग वारदातों में 1000, 500 व 1500 लूटे

• उदियापोल बस स्टैंड के पास नई सड़क पर भी 2 अलग अलग वारदाते करे 3000 व 3500 लूटे

• तेली साहू समाज भवन के पास एक व्यक्ति से 2300 रूपये लूटे

हिस्ट्रीशीटर फरदीन पर 25 मामले शहर के विभिन्न थानों में दर्ज है, वही छोटू और करण पर भी 2-2 मामले दर्ज है.

पुलिस टीम: थानाधिकारी संजीवस्वामी, देवीलाल स उ नि, हेड कांस्टेबल गणेश सिंह, मनोहर सिंह, कांस्टेबल दिनेश सिंह, भगवती लाल, हेमंत कुमार, हरीश कुमार, कल्याण सिंह और लोकेश रायकवाल (साइबर सेल)

एडिटर नोट: अपराधियों के खिलाफ दर्जनों मामले दर्ज है, और फिर भी अपराधी बेख़ौफ़ अपने अपराधिक रिकॉर्ड में इजाफा करते जा रहे है. वारदात करते है, पकडे जाते है, छूट जाते है और फिर वही सब कुछ शुरू. इसमें आम जन का खौफ, भय, और मज़बूरी बरक़रार है.

क्या प्रशासन के पास इसे रोकने का कोई उपाय है या आप प्रशासन चाहते है कि जनता खुद हाथो हाथ न्याय करे?

Related post