ऑनलाइन बैंक लोन के नाम पर ठगे 57000रु, महिला सहित 3 गिरफ्तार

 ऑनलाइन बैंक लोन के नाम पर ठगे 57000रु, महिला सहित 3 गिरफ्तार

कुराबड़ थाना पुलिस ने ऑनलाइन लोन का झांसा देकर 57 हज़ार रूपये की धोखाधड़ी के मामले में एक महिला सहित 3 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है.

थानाधिकारी अमित कुमार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रार्थी छोगालाल गुर्जर निवासी केमरी, कुराबड ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि एक महिला और उसके साथियों ने प्रधानमंत्री ऋण योजना के नाम पर उससे अलग अलग चार्ज लगा कुल 57200 रूपये ठग लिए.

पुलिस ने तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकडे गए तीन में एक महिला और एक पुरुष उज्जैन के है, एक अन्य अभियुक्त हरियाणा का है.

कैसे ठगे 57000 रूपये?

प्रार्थी ने बताया कि उसके मोबाइल पर महिला का कॉल आया व कहा कि मै एसबीआई बैंक की प्रधानमंत्री लोन योजना से बोल रही हूँ आपको लोन चाहिये तो ले लो। महीले ने बोला, इस लोन का सिर्फ आधा ही चुकाना है आधा माफ होगा।

जिसके बाद उस महिला ने अपने साथीयो से अलग अलग मोबाईल नम्बरो से बात करवाकर फाइल चार्ज के नाम पर पहले 1000 रुपये ले लिये। उसके बाद एक अन्य मोबाईल नम्बर से बात करवाई तो उसने कहा मै बडा अफसर बोल रहा हूँ मैडम मेरे नीचे काम करती है।

उसके बाद उन्होने प्रार्थी से 40200रुपये व 16000 रुपये विभिन्न चार्जो के नाम पर लिये व लोन देने का झॉसा देते रहे जिसके बाद वे लोन के लिये 15000 रुपये और मॉगने लगे जो प्रार्थी ने नही दिये।

अमितकुमार थानाधिकारी कुराबड मय टीम द्वारा आसुचना व तकनीकी सहयोग से प्रकरण में अभियुक्त

(1) सतीश पिता राम गोपाल निवासी डराना पोस्ट लिमा चौहान पुलिस थाना सारंगपुर जिला राजगढ मध्यप्रदेश हाल शिवधाम काॅलोनी, आरकेपुरम रोड पुलिस थाना नागजरी जिला उज्जैन मध्यप्रदेश, (2) रवीना उर्फ रविता पत्नी कार्तिक निवासी राज रॉयल कॉलोनी पुलिस थाना चिमनगंज जिला उज्जैन, मध्यप्रदेश (3) मयंक कपूर उर्फ पिंकु पिता मुल्कराज निवासी 68/24 जगदीश काॅलोनी पुलिस थाना आर्यनगर जिला रोहतक, हरियाणा को गिरफ्तार किया है.

अभियुक्तों से विभिन्न बैंको के 31 एटीएम कार्ड, 14 बैंक चैक बुक, 07 बैक पासबुक व 04 मोबाईल फोन बरामद किये गये है अभियुक्तगणो को न्यायालय मे पेश कर पीसी रिमाण्ड प्राप्त कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।

टीम सदस्यः- अमित कुमार थानाधिकारी, कुराबड, हेड कांस्टेबल लोगरलाल, ईश्वरसिंह, कांस्टेबल  दिनेशकुमार, नरेन्द्रसिंह, रूद्रप्रतापसिंह, महिला कांस्टेबल रेणुबाला

Related post