ओड़ा ब्रिज ब्लास कांड के आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम का सम्मान

 ओड़ा ब्रिज ब्लास कांड के आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम का सम्मान

उदयपुर अहमदाबाद रेलवे मार्ग को ब्लास्ट से उड़ाने के मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को रेंज के आईजी प्रफुल कुमार ने सम्मानित किया.

जावर माइंस थाना क्षेत्र के ओड़ा ब्रिज पर ब्लास्ट के आरोपियों की पहचान से लेकर गिरफ्तारी तक कई चुनोतियाँ आई जिसे पुलिस टीम ने कम समय में सुलझाया.

पुलिस अन्वेषण भवन में हुए कार्यक्रम में आईजी प्रफुल कुमार, एसपी विकास शर्मा एवं सम्मानित किये गए पुलिस अधिकारी एवं जवान मौजूद थे. जिनमे :

एएसपी ग्रामीण मुकेश सांखला, एएसपी मंजीत सिंह, डिप्टी राजेंद्र जैन, भूपेंद्र, तपेन्द्र मीणा, सीआई लीलाधर मालवीय, एस आई अनिल विश्नोई, सुबोध जांगिड, कम्लेद्र सिंह, रमेश मीणा, सीआईडी एसआई कैलाश सिंह चौहान, एएसआई वेलाराम, बालकृष्ण मीणा, हेड कांस्टेबल मोहन पाल सिंह, भेरूसिंह, प्रताप सिंह, गंभीर सिंह, गणेश कुमार, मंगल कुमार, नरवीर सिंह, गोपाल, मनोहर सिंह, पर्वत सिंह, विनेश कुमार, कांस्टेबल पुष्पेन्द्र, मांगीलाल, सत्यनारायण, शांतिलाल, मुकेश, योगेन्द्र, गोपाल, रोहिताश, गौतम मीणा, हित्पाल सिंह, नरेन्द्र, जीतेन्द्र,कैलाश, अशोक, थावरचंद मीणा, भगवती लाल, बलवान, नरेन्द्र जाखड, वीरेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, विकास मीणा, शंकरलाल को सम्मानित किया.  

Related post