मंदिर में पुजारी के साथ मारपीट एवं लूट के 4 आरोपी गिरफ्तार, 14 अन्य वारदाते कबुली
कुराबड़ पुलिस ने लूट व नकबजनी की 14 वारदातों का खुलासा कर उसमे लिप्त 4 बदमाशो को गिरफ्तार किया है.
जानकारी केअनुसार दिनांक 24 जुलाई को मंदिर में सो रहे पुजारी पर हमला कर मंदिर में रखे रूपये आदि लूट की वारदात हुई थी जिसकी रिपोर्ट स्वयं भवानी गिरी महाराज धोलीखेडा धुणी, ने दर्ज करवाई थी.
इसी प्रकरण के अनुसंधान के चलते कुराबड़ थानाधिकारी आमित कुमार एवं टीम को सफलता मिली जब वारदात में लिप्त 4 अभियुक्त पकड़ में आये. अभियुक्तों की पहचान कालु पिता मोहननाथ, रतनलाल पिता मोहननाथ, सुरेश उर्फ दिनेश पिता प्रकाशनाथ निवासी आरणी पुलिस थाना राशमी जिला चितोडगढ़, हाल लसाडिया, कालु पिता हीरालाल निवासी रोड़दा पुलिस थाना कुराबड़. के रूप में हुई है.
तरीका वारदात
पुलिस ने बताया कि बदमाश दिन में विभिन्न गाँवो मे भंगार की फेरी लगाकर रेकी करते तथा रात्री के समय घरों में घुस कर औरतों व बुजुर्गो के गले व कानों में पहने सोने के आभुषण लूट लेते.
स्वीकार की गयी वारदातें
अभियुक्तों ने पूछताछ में आब तक 14 वारदाते स्वीकार की है जिसमे
01. अप्रेल माह में गुडली वाडी फला में रात्री के समय घर में सो रहे दम्पति के कानो के आभुषण तोडना।
02. अप्रेल माह में गुडली मण्डाई फला में रात्री के समय घर में सो रहे बुजुर्ग दम्पति के कानों के आभुषण तोडना।
03. जुन माह में दांतीसर गांव में रात्री के समय बन्द मकान का दरवाजा तोड़कर अन्दर प्रवेश कर आलमारी में रखे जैवरात चोरी कर ले जाना।
04. जुन माह में दांतीसर गांव में आंगन में सो रही बुजुर्ग महिला के आभुषण तोड़ना व बचाव में आये बुजुर्ग पुरुष के साथ मारपीट करना।
05. जुन माह में रोड़दा में अपने घर की छत पर सो रही महिला के आभुषण लूट कर ले जाना।
06. जुलाई माह में बुथैल गांव में रात्री के समय अपने घर में सो रहे बुजुर्ग दम्पति के कान व गले के आभुषण लूटना व दोनो के साथ मारपीट करना।
07. जुलाई माह में धोलीखेडा धुणी के बाबा के साथ रात्री के समय मारपीट करना व उसके पहने चांदी के कडे व नकदी लुट ले जाना।
08. कुछ दिनों पहले बुथैल गांव में घर के बरामदे मे सो रही महिला का कान काटकर कानों में पहने आभुषण व गले की डोडी लूटना तथा बचाव मंे ंआये पति के साथ गम्भीर मारपीट करना।
09. कुछ दिनों पहले कराकली गांव में औरत के गले में पहनी डोडी को रात्री के समय तोड़कर ले जाना।
10. कुछ दिनों पहले वली गांव में बुजुर्ग पुरुष को डरा धमकाकर उसके घर में रखे आभुषण चोरी कर ले जाना।
11. गींगला गांव के पास में रात्री के समय दो अलग-अलग जगहों पर लूट की वारदात करना।
12. करीब डेढ महीने पहले भीण्डर बस स्टेण्ड से स्पलेण्डर मोटरसाईकिल चोरी करना।
13. छः माह पुर्व रावतपुरा में एक घर मे घुस कर जैवरात चोरी कर ले जाना।
14. मई माह में रावतपुरा मंे घर मे घुस कर घर में रखे जेवरात व रूपये चोरी कर ले जाना।
टीम सदस्य
कुराबड़ थानाधिकारी अमित कुमार, कमलेन्द्रसिंह तत्कालीन थानाधिकारी गींगला मय टीम, उदयसिंह स.उ.नि., हेड कांस्टेबल ईशवरसिंह, कांस्टेबल दिनेश कुमार, रतनसिंह, मुकेश कुमार, मुकेश कुमार, हेमराज, नरेन्द्रसिंह, सन्तोषलाल, लोकेश रायकवाल सायबर सैल।