तीन राज्यों में वांटेड कुख्यात शराब तस्कर गिरफ्तार
-17 प्रकरणों में चल रहा था फरार
कुराबड थाना पुलिस ने पिछले 6 माह से फरार चल रहे कुख्यात इनामी शराब तस्कर इश्वर सिंह को गिरफ्तार किया है.
जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार द्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कुन्दन कवांरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, जिला उदयपुर व जितेन्द्र सिंह पुलिस उप अधीक्षक वृत गिर्वा के सुपरविजन में कुराबड थाना पुलिस ने तकनीकी सहयोग व मुखबीर की सुचना के आधार पर फरार वांछित अभियुक्त ईश्वर सिंह पुत्र शम्भु सिंह निवासी अदवास, वेणावत, जावरमाईन्स जिला उदयपुर को नुरडा, घासा जिला उदयपुर से डिटेन कर पुछताछ के बाद गिरफ्तार किया.
अभियुक्त पुलिस थाना गोगुन्दा में दर्ज प्रकरण में जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर द्वारा 5000 रुपये का ईनामी अपराधी घोषित किया गया था. अभियुक्त इश्वर सिंह जिले के टाॅप टेन वांटेड अभियुक्तो की लिस्ट में शामिल है। अभियुक्त के खिलाफ पुलिस थाना कुराबड सहित राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश के अलग अलग थानो मे शराब तस्करी के प्रकरण दर्ज है.
टीम सदस्यः- हेड कांस्टेबल ईश्वर सिंह, कांस्टेबल मधुसुदन सिंह, दिनेश कुमार, प्रवीण सिंह, लोकेश रायकवाल (साईबर सैल )