उदयपुर के तीन मुक्केबाज फ्रांस में फहराएंगे तिरंगा

 उदयपुर के तीन मुक्केबाज फ्रांस में फहराएंगे तिरंगा

उदयपुर के तीन मुक्केबाज 15 मई से 22 मई तक नोरमेन्डी फ्रांस में आयोजित हो रही विश्व स्कूली मुक्केबाजी प्रतियोगिता में भाग लेकर फ्रांस में भारत का तिरंगा फहराएंगे। इस प्रतियोगिता में उदयपुर जिले के आमील अली 48 किलो, नमन शर्मा 57 किलो व नन्दनी तोमर 52 किलो वर्ग में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

जिला कलक्टर एवं महाराणा प्रताप खेलगांव सोसायटी के पदेन अध्यक्ष ताराचन्द मीणा ने उदयपुर के तीनों मुक्केबाजों को शुभकामनाएं देते हुए बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया है। जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन ने बताया कि यह तीनों मुक्केबाज राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद के मुक्केबाजी प्रशिक्षक नरपत सिंह चुण्डावत से हेमराज व्यायामशाला में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह पहला अवसर है जब किसी बड़े अंतरराष्ट्रीय खेल में उदयपुर के तीन खिलाड़ी एक साथ देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

इनके चयन पर प्रदेश के खेलमंत्री अशोक चांदना, राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद की अध्यक्ष कृष्णा पूनिया, मुख्य खेल अधिकारी वीरेन्द्र पूनिया, अध्यक्ष राजस्थान मुक्केबाजी संघ फतहसिंह राठौड, हेमराज व्यायामशाला के व्यवस्थापक संजय सोनी, अध्यक्ष सुभाष गोयल, ललित सिंह झाला सहित समस्त खेल प्रशिक्षक व उदयपुर के खेल प्रेमियों ने तीनांे खिलाडि़यों को बधाई दी है।

Related post