मुख्यमंत्री गहलोत उदयपुर को देंगे दो बड़ी सौगातें

 मुख्यमंत्री गहलोत उदयपुर को देंगे दो बड़ी सौगातें

अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के साथ उदयपुर को मिलेगा राजस्थान का पहला बर्ड पार्क

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार शाम से उदयपुर की यात्रा पर रहेंगे। वे गुरुवार को उदयपुरवासियों को 45 करोड़ रुपयों से अधिक की दो बड़ी सौगातें देंगे। इस दौरान वे 33.49 करोड़ रुपयों के विकास कार्यों का लोकार्पण व 12 करोड़ रुपये के एक कार्य का शिलान्यास करेंगे।

जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री गहलोत बुधवार शाम 6.30 बजे बेणेश्वर से उदयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और शाम 7 बजे उदयपुर पहुंच कर रात्रि विश्राम करेंगे। मुख्यमंत्री गुरुवार को सुबह 10 बजे गुलाबबाग में नवनिर्मित राजस्थान के पहले बर्ड पार्क का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद 11 बजे मुख्यमंत्री उदयपुर के रवीन्द्रनाथ टैगोर आयुर्विज्ञान महाविद्यालय (आरएनटी) से संबद्ध चिकित्सालयों में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।

उन्होंने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ वन विभाग द्वारा लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। जिला प्रशासन द्वारा भी मुख्यमंत्री द्वारा किए जाने वाले लोकार्पण-शिलान्यास को देखते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को बेहतर व्यवस्थाओं के निर्देश दिए हैं।

चिकित्सा क्षेत्र में सिरमौर बनेगा आरएनटी, 34 करोड़ के लोकार्पण व शिलान्यास:

राज्य सरकार द्वारा उदयपुर में आमजन के लिए निरंतर स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण व विस्तार के  प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के हाथों गुरुवार को विश्व स्तरीय चिकित्सा सुविधाओं के साथ टेलिमेडिसीन सुविधाओं के लोकार्पण के साथ अत्याधुनिक वार्ड निर्माण का शिलान्यास कर उदयपुरवासियों को सौगात दी जाएगी। आरएनटी आयुर्विज्ञान महाविद्यालय के प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ. लाखन पोसवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री गहलोत द्वारा 21 करोड़ 99 लाख 50 हजार रूपए के 6 विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यों का लोकार्पण एवं 12 करोड़ रूपए की लागत के 1 कार्य का शिलान्यास किया जाएगा।  

उन्होंने बताया कि समारोह में 15 करोड़ 26 लाख 50 हजार की लागत वाली अत्याधुनिक 3.0 टेसला एमआरआई मशीन, 2 करोड़ रूपए की लागत से महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय में ऑटोप्सी ब्लॉक निर्माण, महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय में 2.8 करोड़ रूपए की लागत से 100 बेडेड पीआईसीयू, 1.44 करोड़ की लागत से 50 बेडेड आईसीयू, 50 लाख रूपए की लागत से सैटेलाइट हॉस्पिटल हिरन मगरी उदयपुर में लेबोरेटरी एवं वार्ड निर्माण, हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड की ओर से छह खनन क्षेत्रों में टेलिमेडिसिन सुविधाओं की शुरूआत आदि कार्यों का लोकार्पण प्रस्तावित है। इसके साथ ही 12 करोड़ रूपए की लागत से महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय में 200 बेडेड प्रि-फेब्रिकेटेड स्ट्रक्चर वार्ड निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जाएगा। इन समस्त कार्यों की फंडिंग डीएमएफटी मद और राज्यांश मद से की गई है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में इन कार्यों की सौगात मिलने के बाद उदयपुर संभाग के निवासियों को उच्च स्तरीय अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मिल पाएगा।  

राजस्थान के पहले बर्ड पार्क से बनेगी लेकसिटी की पहचानः
मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) आर.के.खेरवा ने बताया कि शहर के हृदय स्थल पर गुलाबबाग में करीब साढ़े ग्यारह करोड़ रुपये की लागत वाले इस आकर्षक बर्ड पार्क का निर्माण पर्यटन विभाग, वन विभाग, नगर निगम व यूआईटी के द्वारा संयुक्त रूप से करवाया गया है। निर्माण कार्य आरएसआरडीसी लिमिटेड द्वारा किया गया है। करीब 5.11 हेक्टेयर क्षेत्र में फैले हुए गुलाबबाग के 3.85 हेक्टेयर में बर्ड पार्क का निर्माण किया गया है। इस पार्क के लिए पर्यटन विभाग ने 8 करोड़, नगर निगम ने 1.75 करोड़, यूआईटी ने 1.74 करोड़ रुपये दिए हैं।  

बर्ड पार्क के प्रभारी एवं उप वन संरक्षक (वन्यजीव) डॉ. अजीत ऊंचोई ने बताया कि बर्ड पार्क में पर्यटकों को एशियन, आस्ट्रेलियन, अफ्रिकन और अमरीकन परिंदों के दीदार हो सकेंगे। इसमें  कुल 28 प्रजातियों के पक्षियों को रखा गया है। इसमें मकाऊ, काकाटू, सन कोंनुअर, सेनेगल पैरेट, बैरा बैंड पैराकीट, रोक पेब्लर, किम्सन बिग, पिंक कुर्क, सेनेगल फायर फिंच, रेड चिकड़ कार्डन ब्लू, ब्लेक रम्पड वैक्स बिल, कैलिफोर्निया क्वेल, नार्थन बॉब व्हाईट, चाइनीज क्वेल, ग्रीन मुनिया आदि की अटखेलियाँ पर्यटक करीब से देख सकेंगे।

इसी प्रकार रोज रिंग पैराकीट, एलम्जैडिया पेरेट, प्लम हैडेड पैराकीट, मोर, बज्रीघर, लव बर्ड, कोकाटेल, रोज़ी पेलिकन, कॉम्ब डक, ग्रैलेग गूज, अमेरिकन पकिन, सिल्वर फिजेंट व एमू शामिल हैं। उन्होंने बताया कि बर्ड पार्क गुलाबबाग में 12 एक्जीबिट्स यानि पिंजरें बनाए गए हैं, जिनमें असोर्टेंट पैराकिट, ईमु, ग्रीन मुनिया, लेसर पैसेराइन, ओस्टरीच, बार्न आउल, मकाउ, ककाटू प्रजातियों के पक्षियों को रखा गया है।  

Related post