युवक पर चाकू से हमला करने के 3 आरोपी गिरफ्तार
भूपालपुरा थाना पुलिस ने तीन अभियुक्तों को एक युवक को जान से मारने की नियत से हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
भूपालपुरा थानाधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि टीम द्वारा अभियुक्त 01. चन्द्रप्रकाश उर्फ जुगल पुत्र माधु सिंह निवासी 501 माताजी की गली, सुभाषनगर, भुपालपुरा, 02. महेन्द्र सिंह उर्फ गौरव पुत्र अर्जुन निवासी गली नं 01, सुभाष नगर, भुपालपुरा 03. विनोद उर्फ राहुल पुत्र मदन निवासी मैन चोराया, भटेवर, खैरोदा,को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार 17 अप्रैल को प्रार्थी कुलदीप ने रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 16.04.2022 को रात में तीनो अभियुक्तों ने उसके ममेरे भाई मनीष पर चाकू से हमला किया जिससे मनीष के पेट में दो घाव कर व जांघ पर एक घाव कर दिया.
पुलिस टीम: भवानी सिंह थानाधिकारी भुपालपुरा, नरेन्द्र सिंह सउनि, यशपाल सिंह सउनि, कांस्टेबल दलपत सिंह, मांगीलाल