महाराणा प्रताप खेलगांव उदयपुर में 25 मीटर एवं 50 मीटर शूटिंग रेंज स्वीकृत
महाराणा प्रताप खेल गाँव सोसाइटी में वर्तमान में संचालित 10 मीटर शूटिंग रेंज सें राज्य स्तर, राष्ट्रित स्तर एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने एवं उदयपुर जिले में शूटिंग का रूझान देखते हुए नवीन 25 मीटर एवं 50 मीटर शूटिंग रेंज का कार्य शीग्र प्रारम्भ होगा।
नवीन शूटिंग रेंज हेतु उदयपुर जिला कलक्टर ताराचंद मीणा के विषेश प्रयासों से शूटिंग रेंज के निर्माण हेतु आर.एस.एम.एम.एल उदयपुर द्वारा 50 लाख रूपये की राषि स्वीकृत की गई जिसमें से 25 लाख रू खेलगांव को हस्तान्तरित कर दिये गये है।
यह जानकारी खेल अधिकारी महाराणा प्रताप खेलगांव ललीत सिंह झाला ने देते हुए बताया की शूटिंग रेंज की डी.पी.आर तैयार की जा चुकी है शीग्र ही निविदा कार्यवाही कर कार्य चालू कर दिया जायेगा।